नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को 18वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष के चुनाव तक महताब अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
किरेन रिजिजू ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु ने लोकसभा के सदस्य मर्तृहरि महताब को संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया है, ताकि वे अध्यक्ष के चुनाव तक अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 99 के तहत लोकसभा के सदस्यों सुरेश कोडिकुन्निल, थलिक्कोट्टई राजुतेवर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंद्योपाध्याय को अध्यक्ष के चुनाव तक 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने में प्रोटेम स्पीकर की सहायता करने के लिए नियुक्ति की हैं।' 18वीं लोकसभा का पहला विशेष सत्र 24 जून से शुरू होगा। पहले दो दिन सभी निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।
26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इस पद को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। प्रतिपक्ष की कोशिश है कि लोकसभा स्पीकर पद एनडीए के घटक दलों को मिलना चाहिए। परंपरा के मुताबिक, डिप्टी स्पीकार विपक्ष का बनता रहा है।
एनडीए का घटक टीडीपी ने स्पीकर पद पर सहमति कायम करने की बात कही है। वहीं जेडीयू ने भाजपा के स्पीकर पर सहमति व्यक्त की है।