ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): परिवर्तन और निरंतरता का संकेत देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भारत की नयी सरकार ने मंगलवार को काम शुरू कर दिया। कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री कार्यभार संभालने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में पहुंचे।

मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाने के एक दिन बाद कई मंत्रियों ने सुबह ही कार्यभार संभाला और अहम फाइलों पर हस्ताक्षर किये। कुछ लोगों ने प्रार्थना के साथ कार्यभार संभाला तो कुछ ने समर्थकों की नारेबाजी के साथ। राजग 3.0 ने चुनाव परिणामों के एक सप्ताह बाद ‘कार्यभार संभाला’ जिसमें गठबंधन को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला, जो 272 के बहुमत के आंकड़े से अधिक था। भाजपा को हालांकि 240 सीटें मिलीं।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि ‘भारत प्रथम’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (विश्व एक परिवार है) भारतीय विदेश नीति के दो मार्गदर्शक सिद्धांत होंगे। चीन के साथ संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि उस देश की सीमा पर कुछ मुद्दे बने हुए हैं और उन्हें सुलझाने की कोशिश की जाएगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन को लेकर हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि बाकी मुद्दों को कैसे सुलझाया जाए।’’

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार कामकाज संभाल लिया। वह 2019 से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने स्वास्थ्य के साथ-साथ रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का कार्यभार भी संभाल लिया। कई मंत्रियों ने अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही शुरुआती बयान दिए। इसी मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी कार्यभार संभालने के बाद नड्डा से मुलाकात की।

अश्विनी वैष्णव ने सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सूचना एवं प्रसारण मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया। उनके पास रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी हैं।

वैष्णव ने कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब से गरीब लोगों की सेवा को अपने जीवन का ध्येय और सरकार का मुख्य उद्देश्य बना लिया है। उन्होंने किसानों, युवाओं के कल्याण और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कदम उठाए हैं।’’

वहीं इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में भारत की वैश्विक बढ़त को मजबूत करने तथा प्रौद्योगिकी और डिजिटल केंद्र के रूप में भारत को स्थापित करने के अपने तकनीक-संचालित एजेंडे को आगे बढ़ाएगी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। 70 वर्षीय खट्टर ने हरदीप सिंह पुरी की जगह ली है, जिन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय सौंपा गया है। पुरी नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार में भी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री थे।

पुरी ने भी आज सुबह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। मनसुख मांडविया ने श्रम एवं रोजगार मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया।

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में किए गए सुशासन सुधारों से नागरिक-केंद्रीयता बढ़ती रहेगी और प्रत्येक नागरिक के लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित होगी।

प्रधानमंत्री इस मंत्रालय के प्रभारी हैं।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में शासन संबंधी कई क्रांतिकारी सुधार हुए हैं, जो मूल रूप से 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' की भावना से प्रेरित हैं और देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को आसान बनाने के लिए नागरिक केंद्रित प्रयासों को बढ़ावा मिल रहा है।’’

संचार मंत्री नियुक्त किये गये ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र और भारतीय डाक विभाग दोनों को वैश्विक और स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने लगभग डेढ़ दशक पहले संचार राज्य मंत्री के रूप में उनके पिछले कार्यकाल को याद किया।

सिंधिया ने कहा, “मेरे लिए भी यह एक तरह से चक्र पूर्ण होने जैसा है। मैंने कई साल पहले 2007, 2008 और 2009 में इस विभाग में कनिष्ठ मंत्री के तौर पर काम किया था। इसलिए मेरे लिए यह एक ऐसा विभाग भी है जिसके साथ मेरा बहुत भावनात्मक जुड़ाव रहा है।”

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, जिन्हें अल्पसंख्यक मामलों का भी प्रभार दिया गया है, ने कहा कि वह संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी को साथ लेकर चलने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि संख्या बल के आधार पर एक दूसरे को नीचे गिराने की कोई जरूरत नहीं है।

अपने पूर्ववर्ती प्रह्लाद जोशी और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा एल. मुरुगन की मौजूदगी में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा, “हमें संख्या बल के आधार पर एक दूसरे को नीचे गिराने की जरूरत नहीं है। संसद के बाहर लोग बाहुबल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सदन के अंदर हमें अच्छी बहस के लिए वाणी का इस्तेमाल करना चाहिए।”

देश की नयी महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करेंगी।

संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी उनकी बात दोहराते हुए कहा कि उनका मंत्रालय विकसित भारत के निर्माण की दिशा में योगदान देगा।

कर्नाटक से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री का पदभार संभाला और कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार के 100 दिवसीय एजेंडे को लागू करना और खाद्य सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करना होगी।

जोशी ने संवाददाताओं से कहा, “मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे आम लोगों से जुड़े इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी है, जहां हम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराते हैं।”

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऊर्जा क्षेत्र की गतिशीलता को समझने के लिए ऊर्जा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों और अपने मंत्रालय के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला।

उन्होंने हालांकि बिजली क्षेत्र में प्रमुख चुनौतियों और कम से कम अगले 100 दिनों के लिए अपनी कार्ययोजना के बारे में मीडियाकर्मियों से कुछ नहीं कहा।

भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल ने जब जल शक्ति मंत्रालय का कार्यभार संभाला तो पार्टी समर्थकों की ओर से “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे सुनाई दिए।

कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि देश के जल संसाधनों का संरक्षण और संवर्द्धन एक “पवित्र लक्ष्य” है।

नए पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने निरंतरता का वादा करते हुए कहा कि मोदी सरकार पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के साथ विकास को संतुलित करना जारी रखेगी। मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने कहा, "भारत ने अपने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी)-पेरिस समझौते के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय जलवायु योजना के तहत तय किए गए मात्रात्मक और गुणात्मक लक्ष्यों को निर्धारित समय से नौ साल पहले पूरा कर लिया है।"

सबकी निगाहें भाजपा के सहयोगी दलों पर भी थीं जिन्हें मंत्री पद दिया गया।

बिहार से दो बार के सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में एक छोटे से धार्मिक समारोह के बाद खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।

पासवान ने कहा, “खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद 100 दिवसीय योजना तैयार हो जाएगी।” उन्होंने किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने में इस क्षेत्र के महत्व को रेखांकित किया।

राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह ने आज पंचायती राज मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दृष्टिकोण और नीतियों के क्रियान्वयन में निरंतरता बनी रहेगी। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री सिंह ने कहा कि उनके लिए कोई व्यक्तिगत प्राथमिकता नहीं है और वह मोदी सरकार के दृष्टिकोण के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

सिंह के साथ पंचायती राज और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी मौजूद थे।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी और सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। चौधरी को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी नियुक्त किया गया है। इस बीच मजूमदार पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद भी संभालेंगे।

चौधरी ने कार्यभार संभालने के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारे युवा हमारी ताकत हैं! राजग सरकार हमारी भावी पीढ़ियों को और सशक्त बनाने के लिए निवेश करना जारी रखेगी! ऐसे मंत्रालय में भूमिका पाकर गौरवान्वित हूं जो प्रमुख शिक्षा क्षेत्र के विकास और सुधारों को आगे बढ़ा रहा है!”

भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू ने भी आज रेल राज्य मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने भी कार्यभार संभाल लिया। शिवसेना सांसद जाधव प्रतापराव गणपतराव ने भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख