नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई कैबिनेट की पहली बैठक प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हुई। नई कैबिनेट में शपथ लेने वाले मंत्री इस बैठक में मौजूद रहे। मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। जिसके तहत 3 करोड़ नए आवास बनाने की मंजूरी दी गई है।
पीएम आवास योजना के तहत निर्मित सभी घरों में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के तहत सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन आदि प्रदान की जाएंगी।
पात्र परिवारों की बढ़ी संख्या
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पात्र परिवारों की संख्या बढ़ने के कारण उत्पन्न हुई आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घर बनाने के लिए सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
भारत सरकार की ओर से पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण में सहायता प्रदान करने के लिए लिए 2015-16 से प्रधान मंत्री आवास योजना शुरू की गई है। पीएम आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार से ही नरेन्द्र मोदी काम पर जुट गए हैं। पद ग्रहण करते ही उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल साइन की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की।
पीएमओ में उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका शुरू से प्रयास रहा है कि पीएमओ सेवा का अधिष्ठान और जनता का पीएमओ बने। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का मतलब सामर्थ्य, समर्पण और संकल्पों की नई ऊर्जा है।
बैठक की तस्वीरें आई सामने
मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली बैठक हुई है। बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें पीएम मोदी सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ नजर आ रहे हैं।