नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले भावी मंत्रियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद और गोपनीयता की शपथ दिला रही हैं। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने कई देशों के शासनाध्यक्ष भी भारत आए हैं।
मोदी 3.0 के 72 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है। जबकि पांच सांसदों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ दिलाई गई है। वहीं 36 राज्य मंत्री बनाए गये हैं। मंत्रिमंडल में एनडीए के सभी घटक दलों को शामिल किया गया है। इनमें टीडीपी, जेडीयू, जेडीएस, एलजेपी, आरएलडी, आरपीआई को शामिल किेया है।
पीएम मोदी के बाद सबसे पहले इन मंत्रियों को दिलाई गई शपथ
पीएम मोदी के बाद सबसे पहले राजनाथ सिंह को शपथ दिलाई गई। उनके बाद अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस शिवशंकर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को शपथ दिलायी गई। इसके बाद जेडीएस के एचडी कुमार स्वामी ने शपथ ली।
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू भी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
भारत के साथ रिश्तों में तल्खी को लेकर सुर्खियों में रहे मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष भी आज भारत के राजकीय अतिथि हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उद्योगपति मुकेश अंबानी भी पहुंचे हैं। इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे हैं। उनके अलावा तमाम विदेशी मेहमान भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अपना स्थान ग्रहण कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी पहुंचे हैं। अभिनेत्री और हिमाचल से सांसद चुनी गईं कंगना रणौत, अभिनेता रजनीकांत, बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान, अभिनेता विक्रांत मेसी और निर्माता राजकुमार हिरानी भी शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे हैं।
अमित शाह भी पहंचे राष्ट्रपति भवन, गडकरी समेत अधिकांश भावी मंत्री भी मौजूद
पूर्व गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। उनके अलावा राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी समेत अधिकांश भावी मंत्री भी परिसर में मौजूद हैं। असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी केवल दूसरे ऐसे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
बिहार, यूपी और कर्नाटक से चुने गए सांसद शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति भवन के मंच पर पहुंच चुके हैं। मांझी को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा। वे मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बैठने के लिए की गई व्यवस्था के मुताबिक अपनी सीट पर बैठ चुके हैं। उनके अलावा रालोद नेता जयंत चौधरी और शोभा करंदलाजे भी शपथ ग्रहण के लिए पहुंच चुकी हैं।