ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू नेता केसी त्यागी के दावे को झूठ बताया, जिसमें त्यागी ने दावा किया था कि इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को पीएम बनाने का प्रस्ताव दिया है, जिसे नीतीश ने ठुकरा दिया है। दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं। जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा कि जाता भी कौन? वहीं कांग्रेस ने कहा कि पीएम शपथ ग्रहण का निमंत्रण इंडिया गठबंधन के नेताओं को फिलहाल नहीं मिला है।

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने दावा करते हुए कहा, "नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन से एक प्रस्ताव मिला। उन्हें उन लोगों से यह प्रस्ताव मिला, जिन्होंने उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन का संयोजक बनने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने इसे मना कर दिया है और हम एनडीए के साथ दृढ़ता से हैं।"

ये दावा उन अटकलों के बीच किया गया था कि ‘इंडिया’ गठबंधन जेडीयू और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) पर डोरे डाल रहा था। ये दोनों ही पार्टियां बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सहयोगी है।

गठबंधन को नहीं मिला शपथ ग्रहण समारोह का न्योता

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण फिलहाल ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को नहीं मिला है, लेकिन न्योता मिलने के बाद इस पर विचार किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस समारोह को लेकर एक 'चुनौतीपूर्ण' बयान दिया है। रमेश ने कहा है कि "केवल अंतर्राष्ट्रीय नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। हमारे नेताओं को अभी तक आमंत्रण नहीं मिला है, जब हमारे 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं को आमंत्रण मिलेगा, तब हम इसके बारे में सोचेंगे।"

मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए नौ जून को शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ उनके मंत्रिपरिषद के कई दूसरे सदस्य भी शपथ ले सकते हैं।

यह बयान कांग्रेस की ओर से बीजेपी और मोदी सरकार को एक स्पष्ट संदेश है। कांग्रेस ने इस बयान के माध्यम से यह साफ कर दिया है कि वह इस समारोह को 'राष्ट्रीय महत्व' के बजाय 'राजनीतिक' घटना के रूप में देख रही है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अभी सिर्फ अंतरराष्ट्रीय नेताओं को निमंत्रण गया है। अभी तक हमारे नेताओं को निमंत्रण नहीं आया है। अगर इंडिया जनबंधन के नेताओं को निमंत्रण आएगा तो उस पर हम विचार करेंगे।’’

कांग्रेस के संगठन महसचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शपथ ग्रहण में शामिल होने के बारे में फैसला ‘इंडिया’ गठबंधन करेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख