नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज सातवें और अंतिम चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीट समेत आठ राज्यों की 57 सीटों पर 5 बजे तक 58.34% मतदान हुआ है। बंगाल में सबसे ज्यादा तो बिहार सबसे कम वोटिंग हुई। इस अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाराणसी से तीसरी बार चुनावी दौड़ मेंं शामिल है।
सातवें चरण में पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक सीट पर भी मतदान होगा। इसके साथ ही 19 अप्रैल से 5 43 सीटों के लिए शुरू हुई सात चरणों की मैराथन मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।
वाराणसी समेत यूपी के 11 जिलों की 13 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। सभी सीटें पूर्वी यूपी में आती हैं। इनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव (सु), घोसी, बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सु) सीट शामिल हैं।
मिर्जापुर से अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल, गोरखपुर से भोजपुरी कलाकार रवि किशन व बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर मैदान में हैं।
सुबह 11 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?
राज्य------------ 9 बजे तक ------11 बजे तक--- 1 बजे तक ---3 बजे तक -----5 बजे तक मतदान %
बिहार------------- 10.58 -------------24.25-----------35.65 ---------42.95-------------48.86
चडीगढ़ -----------11.64 -------------25.03-----------40.14 ---------52.61-------------62.80
हिमाचल ----------14.38 -------------31.92-----------48.63 ---------58.41-------------66.56
झारखंड -----------12.15 ------------29.55-----------46.80 ---------60.14-------------67.95
ओडिशा -------------7.69 ------------22.46-----------37.64 ---------49.77------------62.46
पंजाब ----------------9.64 -----------23.91-----------37.80 ---------46.38------------55.20
उत्तर प्रदेश ---------12.94 -----------28.02----------39.31 ----------46.83------------54.00
पश्चिम बंगाल --------12.63 ----------28.10----------45.07 ----------58.46------------69.89
कांग्रेस के सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं: प्रह्लाद जोशी
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी का नाम सुझाने पर केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "...चुनाव से पहले ये क्यों नहीं बोला। जो सीट हैं वो भी कम हो जाती इसलिए नहीं बोला। अगर राहुल गांधी का नाम वे खुद लेते हैं तो राहुल गांधी उनको नेता विपक्ष का नेता बनने में सहयोग कर सकते हैं। क्योंकि कांग्रेस की सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं है..."
बिहार की 40 में से 40 सीट एनडीए के पक्ष में जाएगी: कुशवाह
आरएलएम प्रमुख उपेन्द्र कुशवाह ने कहा, "पूरे क्षेत्र से अच्छी खबर आ रही है। हम लोगों ने जो सोचा था उसके अनुकूल खबर है। बिहार में जहां भी मतदान चल रहा है वहां से भी अच्छी रिपोर्ट है। लोगों की हर तरफ से विकास की अपेक्षा है... एनडीए के पक्ष में बिहार की 40 में से 40 सीट जाएगी ये तय हो चुका है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि मतदान जरूर करें।"
पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है: शत्रुघ्न सिन्हा
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने वोट डाला। वोट डालने के बाद वरिष्ठ अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "इंडिया" गठबंधन जीतने जा रहा है। अब, यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है...पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।"
कांग्रेस में राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की उठी मांग
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "इंडिया अघाडी की बैठक आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है। कल मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहिए। ये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावना है, इसके साथ साथ देश के सामान्य लोगों की भावना भी यही है...चुनाव आयोग ने जो गलतियां की उसके बारे में इंडिया अघाडी के नेता राष्ट्रपति से मिले थे, इस बारे में बैठक में चर्चा होगी।"
मतदान करने के बाद भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "मत का प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है। देश में अगले 5 साल एक मजबूत सरकार बने...हर नागरिक को वोट करना चाहिए...."
टना साहिब और पाटलिपुत्र सीट पर भी वोटिंग जारी है। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने एक साथ मतदान किया है। कमर दर्द के चलते तेजस्वी व्हीलचेयर पर वोट करने पहुंचे। पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर दोनों ने वोट डाला और फिर अंगुली पर लगा स्याही का निशान भी दिखाया। आपको बता दें बीते कई दिनों से तेजस्वी कमर दर्द से पीड़ित हैं।
मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ वोट डालने से पहले शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में ही हम पूरे देश में जीत रहे हैं। काशी के परिणाम विजय के नए रिकॉर्ड बनाएंगे। भाजपा इस बार विजय के नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी। म.प्र. में भी हम सभी 29 सीटें बड़े अंतर से जीतने वाले हैं।" इंडी गठबंधन द्वारा एग्जिट पोल का बहिष्कार करने पर उन्होंने कहा, "उनको पहले से ही आभास हो गया कि हमारे पक्ष में कुछ आना नहीं है। कौन मीडिया के सवालों का सामना करे इसलिए बचना ज्यादा ठीक है।"
मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "आज बहुत अच्छा दिन है पूरे क्षेत्र से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केवल विक्रमादित्य सिंह नहीं बल्कि पूरे मंडी क्षेत्र के 14 लाख लोगों की जीत होगी। मिलकर हम विकास कार्यों को आगे लेकर जाएंगे। मेरा निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने आएं।"
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने सातवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद मंडी में भाजपा कार्यालय में पूजा की।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा, "किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है।"
पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने वोट डाला। उन्होंने कहा, 'देश में, बिहार में और पटना साहिब में बहुत निर्णायक विजय होने जा रही है। 4 जून को 400 पार और जनता के आशीर्वाद से पटना साहिब 4 लाख पार होंगे।'