ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए कथित शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें बोलना चाहिए।

बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि 43 हजार स्क्वायर किलोमीटर की भारत की भूमि पर जवाहरलाल नेहरू के समय में चीन ने कब्जा किया। ये जमीन अभी भी चीन ने कब्जाई हुई है। मणिशंकर अय्यर ने चीन को क्लीन चिट दे दी। ऐसा क्या राहुल गांधी की सहमति के बिना हो सकता है। चीन की बीन बजाना बंद करिए।

गौरव भाटिया ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खड़गे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा बयान दिया गया। भारत गर्व के साथ खड़ा होकर चीन को उसकी जगह दिखा रहा है। मणिशंकर अय्यर का बयान कांग्रेस के भारत विरोधी रुख को दिखाता है।'' गौरव वल्लभ ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी मणिशंकर अय्यर को बहादुर सेनाओं का मनोबल गिराने की अनुमति क्यों दे रही है।

उन्होंने कहा, क्या पाकिस्तान और चीन को कांग्रेस की ओर से सिग्नल दिया जा रहा है।

मंणिशंकर अय्यर ने मांगी माफी

हालांकि मणिशंकर अय्यर ने 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए गलती से कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार (29 मई, 2024) को माफी मांगी। मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘‘आज शाम चीनी आक्रमण से पहले गलती से कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं।’’

कांग्रेस ने क्या कहा?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अय्यर ने बाद में गलती से कथित आक्रमण शब्द का इस्तेमाल करने के लिए स्पष्ट रूप से माफी मांगी है और पार्टी मूल शब्दावली से खुद को अलग करती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख