ताज़ा खबरें
जनता की अदालत में केजरीवाल बोले- 'दिल्ली में रहने के लिए घर नहीं'
पहले टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा
प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति बाइडेन ने ड्रोन सौदे को दिया अंतिम रूप
केजरीवाल की पद पर वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करुँगी:आतिशी
भाजपा झूठ का सहारा ले रही, मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं: राहुल
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायक बने मंत्री

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): स्मृति ईरानी के बयानों पर उठा हंगामा अभी थमा भी नहीं है कि केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया अपने बयान से विवादों में आ गए हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी वजह से लोकसभा को तीन बार और राज्यसभा को दो बार स्थगित करना पड़ा। लोकसभा की कार्यवाही शोरशराबे के बीच 2 बजे तक स्थगित की गई है। विपक्ष के सदस्य हमें न्याय चाहिए के नारे लगा रहे थे। विपक्ष कठेरिया को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। आज (मंगलवार) को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। लोकसभा में हंगामें के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही चलती रही। विपक्षी सदस्य बेल में आकर अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने स्मृति ईरानी के खिलाफ दिए गए विपक्ष ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस का मामला उठाया। लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12.15 बजे तक स्थगित कर दी।

दूसरी बार सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने विपक्षी सदस्यों ने के आसान के नज़दीक आकर नारेबाजी की, तब करीब 15 मिनट बाद कार्यवाही को १२ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वही राज्यसभा में शोरशराबे के चलते सदन की कार्यवाही को एक बार स्थगन के बाद दूसरी बार स्थगित करना पड़ा । कांग्रेस ने रामशंकर कठेरिया के बयान को लेकर दोनों सदनों में काम रोको प्रस्ताव दिया। कठेरिया ने एक भाषण में हिन्दुओं को अपनी ताकत दिखाने के लिए ललकारा। आगरा में एक वीएचपी नेता की हत्या के बाद श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने पहुंचे कठेरिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि प्रशासन ये न समझे की मंत्री बनने से मेरे हाथ बंध गए हैं, वे भी कभी लाठी-डंडा लेकर चलते थे, हालांकि कठेरिया ने सफाई दी है कि उन्होंने कुछ भी भड़काऊ नहीं कहा। वहीं रोहित वेमुला की खुदकुशी के मामले में संसद में गलतबयानी कर स्मृति ईरानी विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं। विपक्ष उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव ले आया। विपक्ष का आरोप है कि स्मृति ईरानी ने रोहित वेमुला मामले में संसद को गुमराह किया है। विपक्ष स्मृति ईरानी से माफी मांगने की मांग कर रहा है। सोमवार को जब वित्त मंत्री जब बजट भाषण पढ़ने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष ने अपने विशेषाधिकार हनन नोटिस की स्थिति जानने के लिए हंगामा भी किया हालांकि स्पीकर ने अभी इस नोटिस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख