ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली को संतुलित और बेहतर बजट पेश करने के लिए बधाई दी। मोदी ने कहा कि ये बजट गरीबी से मुक्ति दिलाएगा। साथ ही गरीब, किसान के जीवन में बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की योजना है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही ये बजट हाउसिंग सेक्टर को ताकत देगा। ये बजट गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए समबद्ध योजना है। हर गरीब के घर का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हालात बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। बजट के जरिये गांव के विकास की कोशिश भी है। इसके लिए बजट में सिंचाई, पर्यावरण का ध्‍यान रखा गया है। यह बजट देश के विकास के लिए है।

आम बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि पांच लाख तक आय वालों के लिए टैक्स में छूट दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख