नई दिल्ली: दाउदी बोहरा समुदाय के 10 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने धार्मिक प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के नेतृत्व में आज (रविवार) यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने समुदाय के सामाजिक सुधार संबंधी प्रयासों की सराहना की और उनसे गंगा नदी के तट पर बसे गांवों में शौचालयों का निर्माण करने की दिशा में कार्य करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इन पहलों का पूरी तरह से समर्थन करती है। मोदी ने मुंबई के भेंडी बाजार इलाके को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने में समुदाय द्वारा की गई प्रगति की भी सराहना की। दाउदी बोहरा इस्लाम की शिया शाखा के तहत आने वाला समुदाय है।
बोहरा मुख्यत: भारत के पश्चिमी शहरों, पाकिस्तान, यमन और पूर्व अफ्रीका में रहते हैं।