नई दिल्ली: एक समाचार चैनल की ओर से प्रसारित स्टिंग ऑपरेशन में पिछले सप्ताह कोर्ट में हुई हिंसा के मामले के आरोपी दो वकील जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार को जमकर पीटने का दावा करते दिख रहे हैं। स्टिंग में इन वकीलों ने दावा किया है कि जब कन्हैया पुलिस हिरासत में था तो इन्होंने उसकी तीन घंटे तक पिटाई की। गुपचुप रूप से फिल्माए गए इस वीडियो को इंडिया टुडे चैनल पर सोमवार को प्रसारित किया गया। इसमें वकीलों को यह 'डींग' हांकते हुए देखा जा सकता है कि इन्होंने कन्हैया को इतनी जोर से मारा कि उसकी पैंट गीली हो गई। स्टिंग में इन वकीलों को यह कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने छात्र नेता को भारत की प्रशंसा वाले नारे लगाने को मजबूर करने के बाद ही छोड़ा। स्टिंग में वकील अगली बार 'बड़े हमले' की बात करते हुए भी दिख रहे हैं।
इन वकीलों में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे कोर्ट में जमानत लेने से इसलिए इनकार कर देंगे ताकि जेल जाकर कन्हैया की फिर से पिटाई कर सकें। इस वकील ने यह भी दावा किया कि जिन वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की जमानत पर सुनवाई के दौरान जेएनयू के अध्यापकों, छात्रों और पत्रकारों पर हमला किया, उन्हें पुलिस का पूरा समर्थन हासिल था। इस बीच, सीनियर पुलिस अफसरों ने जांच के बिना इस वीडियो को लेकर कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट हमला मामले में पुलिस ने वकील विक्रम सिंह चौहान, यशपाल सिंह और ओम शर्मा को नोटिस जारी किया है। इसमें से ओम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष दो को अभी पुलिस के समक्ष पेश होना है।