ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: आंदोलनरत जाटों की ओर से जारी हिंसा को देखते हुए हरियाणा में अर्ध सैनिक बल के अतिरिक्त 1,700 जवान भेजे गए हैं। इसी के साथ हिंसाग्रस्त राज्य में कुल 5,000 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनात हो गई है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने अर्धसैनिक कर्मियों की 17 और कंपनियां भेजी हैं जो पिछले तीन दिनों में भेजी गई 33 कंपनियों के अलावा हैं।’’ अर्धसैनिक बल की एक कंपनी में 100 जवान होते हैं। हरियाणा सरकार के आग्रह के बाद अतिरिक्त बल भेजे गये हैं जो आरक्षण को लेकर जाट आंदोलन से भड़की हिंसा की स्थिति से जूझ रही है। शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर से फोन पर बातचीत में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह की सहायता देने का आश्वासन दिया था।

कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट मोचन समिति ने भी हरियाणा सरकार को आश्वासन दिया है कि केंद्रीय बलों सहित सहायता भेजने में कोई कमी या देर नहीं की जाएगी। राज्य में रातभर हिंसा और आगजनी की घटनाएं होती रहीं और जाटों ने भिवानी जिले में एक एटीएम और एक सहकारिता बैंक के रिकॉर्डस में आग लगा दी। वहीं सेना ने हिंसाग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च किया। हिंसा की घटना में छह लोग मारे जा चुके हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित विभिन्न नेताओं द्वारा जाटों से शांति की अपील करने के बावजूद, आंदोलन में किसी तरह की नरमी देखने में नहीं आई है जिसने रोहतक, जींद, भिवानी, झज्जर, सोनिपत और हिसार में सामान्य जीवन को प्रभावित किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख