ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: देशद्रोह के मामले में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है। 2 मार्च तक कन्हैया न्यायिक हिरासत में रहेगा। दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की रिमांड नहीं मांगी। कन्हैया को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा और उसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा। कन्हैया 2 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहेगा। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्हैया ने भारत-विरोधी नारे लगाये थे। कोर्ट के इस आदेश से पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में नाकाम रही। पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान बुधवार दोपहर एक बार फिर अराजकता दिखी।

इस दौरान वकीलों और जेएनयू के छात्रों के बीच झड़प तो हुई ही, वकीलों ने कन्हैया कुमार के साथ मारपीट भी की। कोर्ट में जिस समय दिल्ली पुलिस जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था उस वक्त वकीलों ने उनपर हमला कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख