ताज़ा खबरें
केजरीवाल की पद पर वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करुँगी:आतिशी
भाजपा झूठ का सहारा ले रही, मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं: राहुल
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायक बने मंत्री

नई दिल्ली: जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश में जुटी है। पुलिस की तरफ से उत्तर प्रदेश, बिहार और श्रीनगर में छापेमारी की जा रही है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दिल्ली और जम्मू के भी कई इलाकों में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद समेत पांच छात्रों की तलाश में छापेमारी की। इस बीच जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पुलिस कस्टडी बुधवार को समाप्त हो रही है। दिल्ली पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी और आगे की कार्रवाई के लिए भी रिमांड की मांग कर सकती है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हो सकता है कि पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुए एक विवादित कार्यक्रम में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने देश विरोधी नारे न लगाए हों या भड़काउ भाषण न दिए हों।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का गंभीर आरोप लगाना दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों की तरफ से ‘अति उत्साह’ का काम हो सकता है । सुरक्षा एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को बताया है कि संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी को याद करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कन्हैया मौजूद था, लेकिन संभवत: उसने न तो भारत-विरोधी नारे लगाए और न ही देश के विरोध में ऐसा कुछ बोला जिससे उस पर देशद्रोह का आरोप लगाया जा सके । इस बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने कहा है कि कन्हैया कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख