ताज़ा खबरें
अमेठी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने महज 24 घंटे में ही बदला उम्मीदवार
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर ईडी से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल के शिक्षक नियुक्ति केस में सीबीआई जांच को रोका

नई दिल्ली: म‍िड‍िल ईस्‍ट में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारत भी पूरी तरह से अलर्ट है। इस बीच ईरान की ओर से एक इजरायली शिप पर कब्‍जा कर लि‍या गया। ज‍िसने भारत के ल‍िए मुश्‍क‍िलें खड़ी कर दी है। इस श‍िप पर सवार 25 सदस्यों में से 17 भारतीय नागर‍िक हैं। इस मामले में भारत, ईरान अधिकारियों के लगातार संपर्क में है। नई द‍िल्‍ली ने भारतीय नागर‍िकों को छुड़ाने के ल‍िए अपने राजनय‍िक चैनल के जर‍िए ईरान पर पूरा दवाब बनाया हुआ है।

केंद्र सरकार ने की जल्द रिहाई की मांग

समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों का कहना है क‍ि खाड़ी में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से कब्‍जा किए गए श‍िप में 17 भारतीय सवार हैं। भारत अपने नागर‍िकों की सुरक्षा, सलामती के साथ-साथ जल्‍द रिहाई सुनिश्चित कराने के पहले से ही ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है।

एक सूत्र का कहना है क‍ि "हमारी जानकारी में है क‍ि एक कार्गो श‍िप 'एमएससी एरीज़' पर ईरान ने कंट्रोल कर ल‍िया है।

लंदन: ब्रिटेन के जो नागरिक और निवासी पारिवारिक वीजा पर अपने रिश्तेदारों को देश में बुलाना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आय सीमा गुरुवार से 55 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। इनमें यहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं। सरकार (ऋषि सुनक) ने पिछले साल इस तरह की योजना की घोषणा की थी। इसके तहत गुरुवार से पारिवारिक वीजा पर अपने रिश्तेदारों को ब्रिटेन बुलाने वाले लोगों की न्यूनतम वार्षिक आय 18,600 पाउंड से बढ़ाकर 29,000 पाउंड कर दी गई है।

लीगल माइग्रेशन को कम करने के लिए ब्रिटिश सरकार का कदम

अगले साल तक यह वेतन सीमा दो बार और बढ़ाई जाएगी और 38700 पाउंड की कुशल कामगार वीजा वेतन सीमा के बराबर हो जाएगी। ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने कहा कि यह लीगल माइग्रेशन को कम करने और यहां के टैक्सपेयर्स पर बाहर से आने वाले लोगों का बोझ नहीं पड़े, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और गृह मंत्री जेम्स क्लीवरली द्वारा लाए गए पैकेज के तहत अंतिम कोशिश है। क्लीवरली ने कहा, "बड़ी संख्या में प्रवास होने से स्थिति चरम पर पहुंच गई है।

नई दिल्ली: साल के पहले और 54 साल के सबसे लंबे पूर्ण सूर्य ग्रहण ने सोमवार को उत्तरी अमेरिका को अपने आगोश में ले लिया और लाखों लोग इस अद्भुत खगोलीय घटना के गवाह बने। इसमें आम लोगों के साथ वैज्ञानिक भी शामिल थे। साथ ही यह मौका हजारों लोगों के लिए पार्टी करने का भी एक बहाना बना। इसके लिए होटलों ने भी खास प्रबंध किए थे तो माहौल उत्‍सवी हो उठा। मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्‍थानीय समय के अनुसार सुबह 11:07 पर सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा के आने से अंधेरा छा गया। इसके कुछ ही देर बाद अमेरिका में भी ऐसी ही स्थिति बनी।

पूर्ण सूर्य ग्रहण के पथ में आने वाले स्‍थानों पर यह मौका बेहद खास रहा। लोगों में इसे लेकर जबरदस्‍त उत्‍सुकता देखी गई। इन जगहों पर त्‍योहार जैसा माहौल था। यहां तक की सूर्य ग्रहण के दौरान बड़ी संख्‍या में शादियों की भी योजना बनाई गई।

मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने मजातलान के रिसॉर्ट से सूर्य ग्रहण को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए सिनालोआ राज्‍य का दौरा किया और इस घटना को "बहुत सुंदर, अविस्मरणीय दिन" बताया।

न्यूयॉर्क: अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ओहायो राज्य में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। छात्र की पहचान उमा सत्य साईं गड्डे के रूप में हुई है, जो ओहियो के क्लीवलैंड से पढ़ाई कर रहा था। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओहायो के क्लीवलैंड में भारतीय छात्र उमा सत्य साई की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से काफी दुखी हूं।''

भारत के महावाणिज्य दूतावास ने आश्वासन दिया है कि शव को भारत ले जाने की सुविधा सहित हर संभव सहायता परिवार को प्रदान की जा रही है। दूतावास ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, वह भारत में परिवार के साथ संपर्क में है। हरसंभव सहायता की जा रही है जिसमें छात्र का शव जल्द से जल्द भारत भेजना भी शामिल है।

गौरतलब है कि 2024 की शुरुआत से अब तक अमेरिका में नौ भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौतें हो चुकी हैं और ये 10वां मामला है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख