ताज़ा खबरें
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका

मुंबई: सलमान के लिए ‘मुन्नी बदनाम’ और ‘फेविकॉल से’ जैसे गाने कोरियोग्राफ करने वाली फराह खान का कहना है कि उनके पास कोई स्क्रिप्ट नहीं है जिसकी पेशकश वह सुपरस्टार सलमान को कर सके। फराह इससे पहले शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता को निर्देशित कर चुकी हैं। सलमान को निर्देशित करने के सवाल पर फराह ने कहा कि मैं नहीं जानती। मेरे पास उनके लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं है और न ही उनके लिए कोई स्क्रिप्ट लिख रहीं हूं। उन्होंने कहा कि सलमान और मैं काफी वर्षो से एक-दूसरे को जानते हैं। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और जब भी हमने साथ काम किया है, वह हिट रहा है।

मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, काजोल, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर सहित अन्य लोगों ने देश के 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार दिया है। अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर तिरंगे की कई तस्वीरें और वीडियो जारी की है। बच्चन ने मूक और बधिर स्कूली बच्चों के एक समूह द्वारा इशारों में राष्ट्र गान गाने का एक लघु वीडियो शेयर करते हुये कहा है, ‘इसे देखने के बाद कोई एक भी आंख नम हुए बिना नहीं रहेगी .. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’ शाहरूख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा क्लिप लगाया और लिखा, ‘15 अगस्त 2016 पर मेरे देश के सभी महिला और पुरूषों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। गौरव, खुशहाली, प्यार और स्वतंत्र रूप से रहने का एक दिन।’’ इस बीच अभिनेत्री काजोल ने ट्वीट कर कहा है, ‘हम ऐसे देश में पैदा हुये हैं जो विविधता वाला है। आज हम लोग इसे मना रहे हैं और इसे अपनी मजबूती बनाएं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना।’ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रियंका चोपड़ा ने भी शुभकामनाएं दी है। जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी, अभिनेता निर्देशक फरहान अख्तर, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, बिपाशा बसु और गायक सोनू निगम ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी है।

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक कबीर खान ने लद्दाख में अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पूरी कर ली है। यह शूटिंग निर्धारित समय से एक दिन पूर्व पूरी कर ली गयी है। जबर्दस्त हिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में एक साथ काम करने के बाद एक बार फिर से साथ आए सलमान और कबीर पिछले एक महीने से लेह, लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं। कबीर ने खुद और सलमान के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट करते हुये लिखा है, ‘हमने निर्धारित समय से एक दिन पूर्व शूटिंग पूरी कर ली है। ऐसे में आज हम सभी लोग बाइकिंग पर गये और एक नदी के तट पर खाना खाया।’ लद्दाख में शूटिंग करना 50 वर्षीय अभिनेता के लिए एक कारण से खास रहा। इस शूटिंग के दौरान उनकी कथित प्रेमिका लूलिया वंतूर भी साथ थी और उन्होंने तिब्बत के अध्यात्मिक गुरू दलाई लामा से मुलाकात की। ‘टयूबलाइट’ 2017 में ईद पर रिलीज होगी। इसमें चीनी अभिनेत्री झू झू भी नजर आएंगी।

मेलबर्न: बॉलीवुड कलाकार सोनम कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता का पुरस्कार हासिल किया है। 31 वर्षीय सोनम को नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘नीरजा’ में उनकी प्रस्तुति के लिए पुरस्कार दिया गया जबकि नवाजुद्दीन को ‘रमन राघव 2.0’ में मनोरोगी के किरदार के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ‘इस पुरस्कार के लिए मेरे नाम पर विचार करने के लिए मैं अभारी हूं।’ सर्वश्रेष्ठ पुरूष प्रस्तुति में अन्य नामांकनों में, ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए रणवीर सिंह, ‘फैन’ के लिए शाहरूख खान और ‘अलीगढ़’ के लिए मनोज बाजपयी शामिल थे। सोनम ने अपने पुरस्कार को भनोट परिवार को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत किस्मतवाली हूं कि मैं यहां हूं.. यह एक महिला की सच्ची कहानी है जो सिर्फ 23 साल की है। मैं भनोट परिवार को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी खासतौर पर उनकी मां को, जो गुजर गई हैं.. यह फिल्म किसी और चीज से ज्यादा संवेदना के बारे में है।’ फिल्मकार शकुन बत्रा की ‘कपूर एंड संस’ ने भी शीर्ष पुरस्कार अपनी झोली में डाले। बत्रा के निर्देशन वाली फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता जबकि यादव की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म श्रेणी का पुरस्कार मिला। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को राज्य मंत्री गेविन जेननिंग्स ने विशेष विविधतापूर्ण पुरस्कार से नावाजा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख