ताज़ा खबरें
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान और उनकी पूर्व महिला मित्र अभिनेत्री कैटरीना कैफ 2012 की एक्शन-रोमांस फिल्म ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल के लिए फिर से एक होने जा रहे हैं। ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे, जबकि ‘एक था टाइगर’ का निर्देशन कबीर खान ने किया था। आज बकरीद के मौके पर जफर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। पहली फिल्म की कहानी टाइगर नाम के एक जासूस पर आधारित थी जिसे एक पाकिस्तानी जासूस कैटरीना से प्यार हो जाता है। इस फिल्म का सीक्वल अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

मुंबई: शिक्षा और लिंग समानता जैसे नेक कार्यों में सहयोग के लिए ग्लोबल सिटीजन पहल अभियान में शामिल हुए महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह बॉलीवुड के युवा सितारों के बीच अपना व्यक्तित्व बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चन के अलावा आमिर खान, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर और करीना कपूर जैसे सितारे भी इस पहल में अपना योगदान दे रहे हैं और इनमें से कई लोग नवंबर में ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का साथ देंगे। 73 वर्षीय अभिनेता बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा कि वह अन्य सितारों के मुकाबले बूढ़े हो सकते हैं, लेकिन वह जितना अच्छा कर सकते हैं, करने का प्रयास करेंगे।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि उनकी फिल्म 'मिर्जिया' मसाला फिल्म नहीं है और अगर उनकी फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलती है तो वह यकीनन हैरान होंगे। हर्षवर्धन राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से अपना अभिनय करियर शुरू करने जा रहे हैं। हर्षवर्धन ने बताया कि मुझे लगता है कि यह मसाला फिल्म नहीं है. हालांकि इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल है कि कौन सी फिल्में व्यावसायिक हैं और कौन सी नहीं। मुझे लगता है कि जो भी फिल्में अच्छा कारोबार करती हैं वे व्यावसायिक होती हैं। उदाहरण के लिए 'नीरजा'। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिलती है तो मुझे इससे हैरानी होगी। फिल्म 'मिर्जिया' में हर्षवर्धन के साथ सैयामी खेर भी हैं। इस फिल्म की कहानी गुलजार ने लिखी है और यह मिर्जा-साहिबा की त्रासद प्रेम कहानी पर आधारित है।

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है। दरअसल कपिल ने दो ट्वीट के जरिए खुद के भ्रष्टाचार का शिकार होने की बात कही है और पीएम नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन पर सवाल उठाए है। भ्रष्टाचार को लेकर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। कपिल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो पिछले 5 साल से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स जमा कर रहे हैं। इसके बावजूद उनसे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी 5 लाख रुपए की घूस मांग रही है। कॉमेडियन शर्मा ने दूसरा ट्वीट करते हुए मोदी के ‘अच्छे दिन’ पर तंज कसा है। कपिल ने ट्वीट में लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन’। कपिल ने ट्वीट कर यह बात जनता के सामने रखी है और इस ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया है। कपिल शर्मा के इन आरोपों को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कपिल सारी जानकारी मुहैया कराएं। हम दोषी को नहीं बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने बीएमसी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कपिल शर्मा के इस आरोप पर बीएमसी के विजिलेंस अफसर अशोर पवार का बयान आया है। पवार ने कहा कि कपिल शर्मा घूस मांगने वाले अफसर का नाम बताएं। कपिल ने प्रधानमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @narendramodi भी इस ट्वीट के साथ जोड़ा है। बहरहाल, प्रधानमंत्री, या उनके ऑफिस या महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बड़ी संख्या में ट्वीटर यूजर्स ताबड़तोड़ अपनी टिप्पणियां दे रहे है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख