ताज़ा खबरें
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका

मुंबई: कंगना रनौत ने अपनी समकालीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सबसे अधिक पैसा कमाने वाली अभिनेत्री होने की खबरों पर चुप्पी साध ली है।तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली कंगना ने इससे पहले दावा किया था कि वह सबसे अधिक पारिश्रमिक लेने वाली अभिनेत्री हैं और प्रत्येक परियोजना के लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये पारिश्रमिक मिलता है। हालांकि बीते दिनों आई खबरों में कहा गया है कि दीपिका ने पारिश्रमिक के मामले में कंगना को पीछे छोड़ दिया है और उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ 12 करोड़ रुपये में साइन की है। कल रात जब कंगना से इन खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल टाल दिया।

न्यूयॉर्क: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उस खबर का खंडन किया है जिसमें यह कहा गया था कि वो अपना आशियाना लॉस एंजिल्स में बसाने वाली हैं। प्रियंका ने कहा कि उनका घर मुंबई है। दरअसल 34 वर्षीय अभिनेत्री हॉलीवुड में काम करने की वजह से ज्यादातर समय देश के बाहर व्यतीत कर रही हैं। अभी वो फिलहाल हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ और टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन में काम कर रही हैं। हालांकि प्रियंका की स्थायी रूप से लॉस एंजिलिस में बसने की कोई योजना नही है। प्रियंका ने टवीटर पर लिखा है, ‘मैं इस तरह की खबरों से कई बार दो चार होती हूं, मैं न्यूयॉर्क में क्वांटिको की शूटिंग कर रही हूं। लॉस एंजिल्स में बसने की कोई योजना नही है।’ फिल्म और टीवी सीरीज के साथ-साथ प्रियंका अमेरिका में पत्रिकाओं के कवर पर और अवॉर्ड समारोहों में भी नजर आ रही हैं।

मुंबई: फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन उनके स्टाइल आइकॉन है। कपूर ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘बचपन से ही अमिताभ बच्चन मेरे स्टाइल आइकॉन रहे हैं। यहां तक कि अभी तक वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं और आप उन्हें सुखिर्यों से दूर नहीं रख सकते हैं।’ फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के अभिनेता ने फैशन डिजाइनर कुनाल रावल के लिए लक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिवल 2016 में रैंप वॉक किया है। उनका कहना है कि उनकी दादी कृष्णा राज कपूर उनके लिए ‘सर्वाधिक स्टाइलिश महिला’ हैं। जब बात व्यक्तिगत स्टाइल की आती है तो ऐसे में कपूर का कहना है कि वह एक फैशन आइकॉन के रूप में अपनी पहचान नहीं बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो हमेशा जींस, टी-शर्ट, टोपी और जूता पहना हुआ दिखता है, मैं नहीं समझता कि क्यों कोई व्यक्ति मेरे स्टाइल को अपनाएगा।

मुंबई: अभिनेत्री करिश्मा कपूर की मानें तो फिल्म नगरी में अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने फैशन संबंधी कई भयंकर गलतियां की हैं। महज 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली 42 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि समय के साथ फैशन की उनकी समझ अच्छी होती गई और लोगों ने इसकी तारीफ भी की। ‘लैक्मे फैशन वीक विंटर-फेस्टीव 2016’ से इतर करिश्मा ने कहा, ‘फैशन संबंधी मैंने कई भयंकर गलतियां की हैं। फिल्मों में जब मैं आई थी तब मैं बहुत छोटी थी। यह कुछ ऐसा था कि स्कूल के बाद सीधा मैं फिल्म सेट पर पहुंच गई। हमलोग ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। चूंकि मैं फिल्म नगरी में ही पली बढ़ी तो फैशन को लेकर मेरी समझ भी विकसित होती गई और मुझे महसूस हुआ कि मेरे अंदर फैशन के अंदाज को लेकर खास समझ है और मुझे खुशी है कि लोग मेरे इस अंदाज को पसंद भी करते हैं।’ ‘जुबैदा’ की इस तारिका ने कहा कि आज की पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए यह बेहद आसान है, क्योंकि उनकी खूबसूरती पर काम करने के लिए एक पूरी टीम होती है। अभिनेत्री ने कहा, ‘अभी से काफी अरसा पहले जब मैंने शुरूआत की थी तब हमारे पास ऐसी कोई सुविधा नहीं थी कि हम ऐसे अच्छे स्टाइलिस्ट्स, मेकअप आर्टिस्ट्स को रखें। अब तो अभिनेत्रियों के पीछे एक पूरी टीम होती है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज की पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए खूबसूरत दिखना आसान हो गया है। उन दिनों हमें वही पहनना होता था जो निर्देशक या निर्माता कहते थे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख