ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘नूर’ फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी एक पत्रकार की भूमिका में हैं। ‘नूर’ एक क्राइम थ्रिलर है जो सबा इम्तियाज द्वारा लिखे गये उपन्यास ‘कराची, यूआर किलिंग मी’ पर आधारित है। सोनाक्षी ने ट्वीट कर बताया है कि नूर के प्रदर्शित होने की तारीख निर्धारित हो गयी है और यह सात अप्रैल 2017 को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का निर्देशन सुनहिल सिप्पी ने किया है। फिल्म की कहानी करीब 20 वर्षीय एक रिपोर्टर आएशा खान के इर्द-गिर्द घूमती है जो कराची में रहती है। ‘नूर’ में पूरब कोहली भी नजर आएंगे तो अक्षय कुमार के अभिनय से सजी ‘एयरलिफ्ट’ में नजर आ चुके हैं।

नई दिल्ली: अमेरिकन महिला के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए गए बॉलीवुड फिल्म ‘पीपली लाइव’ के सह-निदेशक मोहम्मद फारूकी को अदालत ने सात साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने फारूकी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। फारूकी पर अमेरिकी शोधार्थी के साथ गत वर्ष बलात्कार को आरोप साबित हुआ है। साकेत स्थित एडिशनल सेशन जज संजीव जैन की अदालत ने इस मामले में सजा सुनाते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से विदेश में अपने देश की बदनामी हुई है। लिहाजा अभियुक्त को कानून के मुताबिक अधिकतम सात साल की सजा सुनाई जा रही है। अदालत ने साफ किया है कि 44 वर्षीय फिल्म निर्देशक फारूकी से वसूला गए 50 हजार रुपये की जुर्माना रकम को पीड़िता को मुआवजे के तौर पर दिया जाए। अगर फारूकी यह जुर्माना रकम देने में असफल रहते हैं तो उनकी सजा तीन महीने के लिए अतिरिक्त बढ़ जाएगी। इससे पहले अदालत ने बीते 30 जुलाई को फारूकी को बलात्कार का दोषी ठहराया था। जिसके बाद जमानत पर बाहर चल रहे निर्देशक महमूद फारूकी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया था। इस मामले में निर्णय सुनाते हुए अदालत ने दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण(डालसा) को निर्देश दिया है कि वह नियमानुसार पीड़िता को देने के लिए एक मुश्त मुआवजा रकम तय करें। साथ ही इस मुआवजा रकम को पीड़िता तक पहुंचाने की उचित व्यवस्था भी की जाए। ताकि विदेशी पीड़िता की नजर में देश की कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा बने।

मुंबई: निर्देशक रोहित धवन की हालिया रिलीज फिल्म 'ढिशूम' पाकिस्तान में प्रतिबंधित हो गई है, जिससे इसके अभिनेता वरुण धवन निराश हैं। उनका कहना है कि फिल्म में किसी भी देश को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है। फिल्म में वरुण के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नाडीस भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म एक क्रिकेट के आसपास घूमती है जिसका भारत-पाक मैच के पहले अपहरण कर लिया जाता है और उसे 36 घंटों में ढूँढने की ज़िम्मेदारी जॉन और वरुण की दी जाती है। जॉन और वरुण पुलिस अधिकारी बने हैं। वरुण धवन ने शनिवार को ट्वीट कर पाकिस्तान में फिल्म को प्रतिबंधित करने पर निराशा जाहिर करते हुए इसे ‘गलत फैसला’ करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, पाकिस्तान में ‘ढिशूम’ पर प्रतिबंध की खबर से निराश हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी भी देश की गलत छवि पेश की गई है। यह एक गलत फैसला है।

मुंबई: निर्देशक संजय मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि अभिनेता करीब 40 वर्षीय एक पिता की भूमिका में नजर आएंगे। यह हिट मराठी फिल्म ‘दे धक्का’ का एक रीमेक होगा। इसकी घोषणा शनिवार को संजय दत्त के 57 वें जन्मदिन पर की गई। मांजरेकर नेबताया, ‘वह 43 या 44 साल के पिता की भूमिका में होंगे। वह एक पंजाबी व्यक्ति के किरदार में होंगे लेकिन सरदार नहीं होंगे। हम उनका लुक परीक्षण करेंगे। फिल्म में हास्य होगा और वह हास्य में बेहतर हैं और वह इसे बेहतर तरीके से करेंगे।’’ दत्त और 63 वर्षीय फिल्मकार ने पूर्व में ‘वास्तव’, ‘कुरूक्षेत्र’ और ‘रक्त’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। निर्माता फिल्म में दत्त की पत्नी की भूमिका के लिए अभिनेत्री की खोज में लगे हुये हैं। इस फिल्म की शुरूआत अगले साल दिसंबर या जनवरी में होगी और 2017 के जुलाई-अगस्त में प्रदर्शित होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख