ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच का गला उसके भाई ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई ने घोंटा था। यह खुलासा शनिवार को पॉलीग्राफ टेस्ट में हुआ है। पूर्व में मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद वसीम ने माना था कि उसने अपनी 26 वर्षीय बहन का गला घोंटा है। लेकिन दोनों संदिग्धों के पॉलीग्राफ टेस्ट से यह दावा खारिज हो गया। टेस्ट के अनुसार, सोशल मीडिया स्टार को इस साल 15 जुलाई को उसके चचेरे भाई हक नवाज ने गला घोंट कर मार डाला था, न कि उसके भाई ने। जियो न्यूज की खबर में कहा गया है कि वसीम ने कंदील के हाथ और पैर पकड़े थे जबकि हक नवाज ने उसका गला घोंटा था। खबर में यह भी कहा गया है कि हत्या से पहले संदिग्धों ने उसे और उसके अभिभावकों को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया था। खबर में बताया गया है कि जांच के दौरान पता चला है कि कंदील के सऊदी अरब में रह रहे बड़े भाई आरिफ ने वसीम पर दबाव डाला था कि ‘परिवार के मान सम्मान को ताक पर रखने के कारण’ वह बहन कंदील को मार डाले।

मुंबई: अभिनेत्री फ्लोरा सैनी का कहना है कि आगामी फिल्म ‘बेगम जान’ में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ काम करने के दौरान एक कलाकार के रूप में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। 1947 में भारत के विभाजन पर आधारित इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया है और इसमें विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में नागेश कुकुनूर की फिल्म ‘धनक’ में नजर आने वालीं सैनी ने कहा कि शुरुआत में वह ‘द डर्टी पिक्चर’ स्टार के सामने दबाव महसूस कर रही थीं। सैनी ने कहा, ‘हमारा एक महीने का कार्यशाला था जिसमें वह शामिल थीं। शुरुआत में कार्यशाला के दौरान मैं उनके सामने दबाव महसूस कर रही थी लेकिन सेट पर ऐसा नहीं था। उनके साथ काम करना पूरी तरह से सीखने वाला अनुभव था।’ यह फिल्म 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘राजकाहिनी’ का रूपांतरण है, जिका निर्देशन भी श्रीजीत ने ही किया था।

नई दिल्ली: साहित्य के साथ गुलजार के रिश्ते में मुंशी प्रेमचंद का सबसे अधिक प्रभाव रहा है और प्रख्यात कवि-गीतकार का मानना है कि एक सदी बीत जाने के बाद भी प्रेमचंद की कृतियों ने अपनी प्रासंगिकता नहीं गंवाई है. प्रेमचंद की कृतियों 'गोदान' और 'निर्मला' को स्क्रीनप्ले प्रारूप में आज पेश करने वाले 81 वर्षीय गुलजार ने कहा कि प्रेमचंद की कहानियों में दर्शाई गई समस्याएं आज भी मौजूद हैं. गुलजार कहते हैं, 'प्रेमचंद आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे स्वतंत्रता से पहले के वक्त में थे.' उन्होंने कहा, 'उनके साहित्य, जिन चरित्रों का उन्होंने चित्रण किया, जिन समस्याओं के बारे में उन्होंने बात की, आज भी हम उनसे उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. चाहे वह गरीबी हो या जाति के आधार पर भेदभाव, ये चीजें आज भी हमारे समाज में हैं और स्थिति बद से बद्तर हुई है. 'होरी' और 'धनिया' अब भी हमारे गांवों में हैं.'

मुंबई: 29 जुलाई को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे फिल्म अभिनेता संजय दत्त महेश मांजरेकर की अगली फिल्म में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 2008 की सुपरहिट मराठी फिल्म ‘दे धक्का’ की रीमेक है। मांजरेकर और दत्त की जोड़ी ने इससे पहले ‘वास्तव’, ‘कुरूक्षेत्र’, ‘हथियार’ और ‘रक्त’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘लंबे समय के बाद जब संजू से मैं मिला तो मुझे वे काफी परिपक्व, बिल्कुल तरोताजा और फिट लगे। मैं उनके साथ कुछ अलग करने का सोच रहा था, जो दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दें।’ ‘जब फिल्म ‘दे धक्का’ आयी तो मुझे लगा कि यह बेहतर विषय हो सकता है और इसमें संजय पारिवारिक दर्शकों के साथ-साथ युवाओं को भी खींच सकेंगे। इस फिल्म में एक परिवार के भावनात्मक सफर को बयां करने के साथ-साथ हास्य और कोलाहल का सम्मिश्रण होगा। इस फिल्म का निर्माण फिल्म ‘सरबजीत’ बनाने वाले ओमंग कुमार और संदीप सिंह द्वारा किया जा रहा है। इन दोनों निर्माताओं का कहना है, ‘‘हमलोग महेश जी के साथ एक निर्माता के तौर पर काम करने को लेकर वास्तव में काफी गौरवान्वित हैं और हमें पूरा विश्वास है कि दे धक्का का यह हिंदी रीमेक दर्शकों और समीक्षकों को बिल्कुल वैसे ही प्रभावित कर पाएगा जैसा मराठी में किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख