ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के 100 फीसदी तक हैक होने का दावा करते हुए शनिवार को चेतावनी दी कि हैकर्स के हाथों लोकतंत्र की कुर्बानी नहीं दी जा सकती। उन्होंने मांग की है कि भारत के निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वीवीपीएटी पर्चियां 100 फीसदी तक निकले या पुरानी मतपत्र व्यवस्था शुरू की जाये। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों की यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी तकनीक का दुरुपयोग कर सकता है।

टीडीपी प्रमुख ने कहा, ''तकनीक का दुरुपयोग करना आसान है। यह खासतौर से उस व्यक्ति के लिए आसान है जो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम तैयार करता है। निर्वाचन आयोग केवल रेफरी है। उसे ऐसी प्रणाली लागू नहीं करनी चाहिए जिस पर भरोसा ना हो। चंद्रबाबू ने कहा कि यहां तक कि विकसित देश भी ईवीएम का इस्तेमाल नहीं कर रहे और निर्वाचन आयोग को ऐसी प्रणाली का इस्तेमाल करने का दबाव नहीं बनाना चाहिए जिस पर भरोसा ना हो।

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू अपने राज्य को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आगामी 13 फरवरी को दिल्ली में उपवास करेंगे। 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र का अंतिम दिन होगा, इसी दिन नायडू ने दिल्ली में उपवास करने की योजना बनाई है। वे लंबे समय से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसी के पूरा न होने पर वे एनडीए से अलग हो गए थे। कुछ ही दिन पहले वे विपक्ष के महागठबंधन के मंच पर भी दिखाई दिए थे।

नायडू इसके पहले आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद उसे विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का वादा किया था, लेकिन वह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। टीडीपी सांसद अवंती श्रीनिवास ने बताया कि नायडू ने अमरावती स्थित अपने निवास पर संसदीय दल की बैठक के दौरान दिल्ली में उपवास करने की बात कही। उन्होंने अपने सांसदों से यह भी कहा कि वे लोगों को यह बताएं कि कैसे केंद्र सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया।

नई दिल्ली: पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का मन बना लिया है। आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अकेली चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और आंध्र प्रदेश के प्रभारी ओमान चांडी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया है।

कांग्रेस के इस फैसले का मतलब यह होगा कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) का कोई महागठबंधन नहीं होगा। दोनों दलों ने संयुक्त रूप से तेलंगाना में हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, टीडीपी, जो आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी है, इस बात पर भी स्पष्ट नहीं थी कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कर राज्य में आने वाले चुनाव लड़ेगी या नहीं। जब यह पूछा गया कि क्या चंद्रबाबू नायडू को इस फैसले की सूचना दे दी गई है, तो इस पर ओमान चांडी ने कहा कि मैं कांग्रेस से जुड़ा हूं न कि टीडीपी और उसके नेता चंद्रबाबू नायडू से। हम हाई कमान को सूचना दे देंगे और इसकी इजाजत ले लेंगे।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब अलग रह रही पत्नियां गुजारा भत्ते की मांग करती हैं तो पति कहने लगते हैं कि वे आर्थिक तंगी में जी रहे हैं या कंगाल हो गए हैं। शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी एक प्रतिष्ठित अस्पताल में काम करने वाले हैदराबाद के एक डॉक्टर को यह नसीहत देते हुए की कि वह सिर्फ इसलिए नौकरी नहीं छोड़ दे क्योंकि उसकी पत्नी गुजारा भत्ता मांग रही है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से पारित उस आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया जिसमें डॉक्टर को निर्देश दिया गया था कि वह अलग रह रही अपनी पत्नी को गुजारे के लिए अंतरिम तौर पर 15,000 रुपए प्रतिमाह दे।

पीठ ने कहा, ''हमें बताएं कि आज के वक्त में क्या किसी बच्चे का पालन-पोषण महज 15,000 रुपए में करना संभव है? इन दिनों, जैसे ही पत्नियां गुजारा भत्ते की मांग करती हैं तो पति कहने लगते हैं कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं या कंगाल हो गए हैं। आप इसलिए नौकरी नहीं छोड़ दें क्योंकि आपकी पत्नी गुजारा भत्ते की मांग कर रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख