ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पूर्व सांसद और वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाईवी सुब्बा रेड्डी को तिरुमाला तिरुपति देवासम ट्रस्ट बोर्ड (टीटीडी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। अब सुब्बा रेड्डी भगवान वेंकटेश्वरा तिरुमला के मंदिर के प्रशासक होंगे। विशेष मुख्य सचिव मनमोहन सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बोर्ड के अन्य सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। सुब्बा रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के करीबी हैं। वो अपना पद शनिवार को संभालेंगे। वहीं गुरुवार को तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता पुट्टा सुधाकर यादव ने टीटीडी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि शुरु में राज्य सरकार के बदल जाने पर भी यादव इस पद पर बने रहने के लिए अड़े हुए थे।

बता दें इस बोर्ड का अध्यक्ष बनना काफी प्रतिष्ठा की बात मानी जाती है। सुब्बा रेड्डी की पार्टी में एक अच्छे नेता के रूप में पहचान है। इसी वजह से उन्हें अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद से टीटीडी के दस सदस्य स्वेच्छा से अपने पद से हट गए थे, जबकि कुछ पद पर बने रहे।

अमरावती: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात कर 21 जून को कलेश्वरम सिंचाई परियोजना के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए न्योता दिया । जगन ने चंद्रशेखर राव (केसीआर के नाम से लोकप्रिय) को भोज दिया । जगन के 30 मई को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह दूसरा मौका है जब उन्होंने केसीआर को भोज दिया है।

केसीआर के साथ उनके बेटे के टी रामा राव, पूर्व सांसद बी विनोद कुमार और पार्टी नेता संतोष तथा पी राजेश्वर रेड्डी मौजूद थे। जगन से मुलाकात के बाद केसीआर कनक दुर्गा मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की । इसके अलावा उन्होंने परियोजना का निमंत्रण पत्र देवी के चरणों में भी अर्पित किया।

विजयवाड़ा: अमूमन कोई विधायक या सांसद जब पद और गोपनीयता की शपथ लेता है तो वह ईश्वर की कसम खाता है। मगर आंध्र प्रदेश के एक ननिर्वाचित विधायक ने ईश्वर की बजाए वाईएसआर कांग्रेस के मुखिया और राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नाम पर शपथ लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस विधायक का नाम कोटमरेड्डी श्रीधर रेड्डी है। वह नेल्लोर से विधायक हैं। मुख्यमंत्री के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। केवल इतना ही नहीं श्रीधर रेड्डी का कहना है कि मुख्यमंत्री उनके लिए भगवान हैं। उनके ऐसा करने के तुरंत बाद प्रोटेम स्पीकर संबांगी अप्पाला नायडू ने उन्हें दोबारा शपथ लेने के लिए कहा। जिसके बाद उन्होंने ईश्वर के नाम पर शपथ ली।

बाद में उन्होंने बताया कि वह जज्बाती हो गए थे और इसी वजह से उन्होंने नियमों से हटकर शपथ ली। उन्होंने कहा, 'मैं एक ऐसे गरीब परिवार से आता हूं जिसकी कोई राजनीतिक या वित्तीय पृष्ठभूमि नहीं रही है।'

अमरावती: लोकसभा में उप सभापति पद के लिए एनडीए की सहयोगी शिवसेना के दावे के बीच भाजपा ने आंध्र प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने वाले जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसीपी) को ऑफर दिया है। भाजपा सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी से विजयवाड़ा में मुलाकात की और यह प्रस्ताव रखा। आंध्र प्रदेश की 25 में से 22 लोकसभा सीटों पर वाईएसआरसीपी को जीत मिली है।

भाजपा के ऑफर पर फिलहाल जगन की पार्टी ने कोई जवाब नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार, जगन मोहन ने सियासी समीकरणों का हवाला देते हुए समय मांगा है। आंध्र प्रदेश में मुस्लिम और ईसाई समुदाय के वोटर वाईएसआरसीपी की जीत का आधार रहे हैं। ऐसे में भाजपा के इस ऑफर को स्वीकार करने से पहले जगन मोहन, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से परामर्श लेना चाहते हैं। इसके बाद ही वह भाजपा का प्रस्ताव स्वीकारने या ठुकराने पर फैसला करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख