ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में अब टिकट वितरण को लेकर घमासान छिड़ गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच एक बार फिर तकरार खुलकर सामने आ गयी है। शिवपाल ने 175 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिये थे लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश ने रविवार को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को 403 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की खुद की सूची सौंप दी। इससे पहले अखिलेश ने 24 दिसंबर को अपने आवास पर पहली बार चुने हुए विधायकों से मुलाकात कर उन्हें पार्टी का टिकट देने का वायदा किया था। खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अगले ही दिन 403 उम्मीदवारों की सूची पिता मुलायम को दे दी। शिवपाल का हालांकि कहना है कि वह 175 उम्मीदवारों के नाम तय कर चुके हैं। साथ ही आगाह किया कि सपा में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिससे पार्टी की छवि धूमिल होती हो। शिवपाल ने कहा कि उम्मीदवार की जीत की उम्मीद के अनुसार ही टिकटों का वितरण किया गया है। इस बीच, पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलायम ही उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश की मंत्री जूही सिंह ने टिकट वितरण में किसी तरह के विवाद को नकारते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। शिवपाल ने हिन्दी में ट्वीट किया कि जीत के हिसाब से ही टिकट बांटे गये हैं। अब तक 175 लोगों को टिकट दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक दल करेगा जो पार्टी संविधान के अनुरूप है। पार्टी में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिवपाल और अखिलेश के बीच पहले भी विवाद हो चुका है, हालांकि मुलायम ने इसे शांत कराने की पूरी कोशिश की क्योंकि अंदरूनी कलह का चुनावी संभावनाओं पर असर पड़ने की आशंका थी। समझा जाता है कि अखिलेश ने कानपुर कैण्ट से अतीक अहमद को प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध किया है। अतीक पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के भाई तथा पत्नी की हत्या के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार अमन मणि त्रिपाठी की उम्मीदवारी पर भी अखिलेश को ऐतराज है। समझा जाता है कि इन नामों को लेकर उन्होंने पिता मुलायम से हस्तक्षेप का आग्रह किया। सपा की अंतर्कलह ने विरोधी दलों को एक बार फिर चुटकी लेने का मौका दे दिया। भाजपा महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि यह संकेत है कि सपा में पूरी तरह अव्यवस्था है और इसके बावजूद वह भाजपा से मुकाबला करने की बात करती है। कांग्रेस ने इसे सपा का अंदरूनी मसला बताते हुए कहा कि पूर्व में भी उनमें विवाद हो चुका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख