ताज़ा खबरें
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (गुरूवार) कहा कि नोटबंदी के फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था को मंदा किया है और हालात सामान्य होने में छह महीने से साल भर का समय लगेगा। अखिलेश ने यहां लखनऊ मेट्रो के ‘ट्रायल रन’ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, ‘‘एक दिसंबर आ गया है। अब बैंक खातों में वेतन आने वाला है लेकिन कौन कितना धन पाएगा :निकाल पाएगा:, तय नहीं है। नोटबंदी के फैसले से देश की समूची अर्थव्यवस्था धीमी पड गयी है।’’ उन्होंने कहा कि जब कोई खर्च करता है, तभी अर्थव्यवस्था बढती है। खर्च करने से यदि रोक दिया जाए, तो विकास पर असर पडता है। नोटबंदी का फैसला पेचीदगी पैदा करने के लिए किया गया है। हमने ब्यौरा मांगा है कि बैंकों को कितना धन मिल रहा है लेकिन सूचना अभी तक नहीं मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख