ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोग मृतक का अंतिम संस्कार करने का विरोध कर रहे थे। यह घटना कोरबा जिले के बालको क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया स्थानीय लोगों में कोरोना वायरस को लेकर डर है। इसी के चलते रविवार को वह कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। उधर छत्तीसगढ़ में रविवार को 1,157 नए मामले दर्ज किए गए और आठ लोगों की मौत हुई। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,390 और मृतकों की संख्या 262 पहुंच गई। 

उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को बताया कि वे अगले चार दिनों के लिए पृथक-वास में रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके दो सहायक और एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन बावजूद इसके वे एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव है, लेकिन मैं एहतियात के तौर पर अगले चार दिनों तक पृथक-वास में रहूंगा। यह संकट का दौर है, हर कोई कृपया सावधान रहें।'

 

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख