रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के दो नए मरीज सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीज मिले। इससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर और राजनांदगांव में एक-एक मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में इससे पहले पिछले सप्ताह रायपुर की 24 वर्षीय युवती में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। युवती का रायपुर स्थित एम्स में इलाज किया जा रहा है। इधर, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के उपचार और 14 दिनों तक पृथक रखने के लिए रायपुर जिले के बरौदा स्थित राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में पृथक केन्द्र स्थापित करने का फैसला किया है।
अधिकारियों ने बताया कि संस्थान के भवन को पृथक केन्द्र बनाने के लिए राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर दिया है। वहीं कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के तहत बस्तर जिले के नगरनार आयरन एंड स्टील प्लांट और टोल टैक्स नाका बढ़ईगुड़ा को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है।