रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सविता अग्रवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी जमीन खरीदने के आरोप के बाद अब वह फिर सरकारी जमीन के मामले में फिर से घिरती नजर आ रही है। जांच अधिकारियों के मुताबिक, मंत्री की पत्नी ने एक प्रोजेक्ट के लिए 13.9 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। महासामंड जिले के राजस्व अधिकारी की जांच में 13.9 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार महीने पहले ही आदित्य सृजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अवैध अतिक्रमण करने के आरोप में नोटिस भी भेजा गया था। इसके बाद भी सविता अग्रवाल ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया। वहीं, कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से नोटिस के संदर्भ भेजे गए अपने जवाब में कहा था कि वे सरकारी जमीन के इस पार्सल को बरकरार रखना चाहते थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस सरकारी जमीन को अपनी संपत्ति बताया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सविता अग्रवाल और उनके पुत्र पर 4.12 एकड़ सरकारी वन भूमि खरीदकर रिसार्ट बनवाने का आरोप है। इस जमीन को मंत्री की पत्नी और बेटे ने सितंबर 2009 में खरीदा था। इस मामले के सामने आने के बाद रमन सिंह सरकार ने संबंधित अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था। हाल ही में 30 जून को भी इस मामले पर आपत्ति जताई गई थी लेकिन सविता अग्रवाल के पति के मंत्रालय ने लिखित रूप में कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई करना संभव नहीं है।