ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का हालचाल जानने रविवार को अपोलो अस्पताल पहुंचे। उनके अलावा और भी कई नेता यहां पहुंचे हैं। पूरे राज्य में जयललिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए विशेष प्रार्थनाएं की जा रही हैं। अस्पताल से निकलने के बाद नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं और अपनी नियमित दिनचर्या पर लौट आएं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी।’ तमिल मनीला कांग्रेस के प्रमुख जी के वासन भी जयललिता को देखने अस्पताल पहुंचे। वासन ने कहा उन्हें विशेष चिकित्सीय देखभाल मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ भाकपा नेता और राज्यसभा सांसद डी राजा ने कहा है कि उन्होंने चिकित्सकों और अस्पताल में मौजूद अन्नाद्रमुक के नेताओं से बात की है और जयललिता के स्वस्थ होने की कामना की है। जयललिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए राज्य में कई स्थानों पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं।

ईसाईयों ने भी विभिन्न गिरजाघरों में जयललिता के लिए प्रार्थना का आयोजन किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख