ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्‍नई: मद्रास हाईकोर्ट ने एक अर्जी पर मंगलवार को तमिलनाडु सरकार को राज्‍य की मुख्‍यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य अपडेट जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में सरकार के वकील को कल (बुधवार) जानकारी देने को कहा गया है। गौर हो कि मद्रास हाईकोर्ट में आज एक जनहित याचिका दायर कर सरकार से मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसमें उस बैठक के फोटो जारी करने की मांग भी की गई है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और अधिकारियों के साथ अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही यह बैठक ली है। यह जनहित याचिका रामास्वामी ने दायर की है जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने याचिका में कहा है कि तमिलनाडु के लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता का स्वास्थ्य कैसा है। बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी पार्टी एआईएडीएमके ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है कि मुख्‍यमंत्री गंभीर रूप से बीमार हैं।

पार्टी की ओर से कहा गया है कि वे बीमारी से उबर रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख