चेन्नई: सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने अस्पताल में भर्ती पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों को खत्म करने के लिए उनकी तस्वीरें जारी किए जाने की मांग आज खारिज कर दी और कहा कि अस्पताल नियमित रूप से उनकी तबियत के बारे में बुलेटिनें जारी कर रहा है। पार्टी की प्रवक्ता सी आर सरस्वती ने संवाददाताओं से कहा, ‘अस्पताल उनके स्वास्थ्य के बारे में नियमित रूप से बुलेटिनें साझा कर रहा है। बुलेटिनें साझा किए जाने के बाद भी वे क्या उम्मीद करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हर दिन मंत्रीगण आ रहे हैं और उनसे (मुख्यमंत्री) से मिल रहे हैं क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक हैं।’ जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों को शांत करने के लिए उनकी तस्वीर जारी करने के द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि के सुझाव पर उन्होंने कहा, ‘अगर हम वैसा करते हैं तो वह कहेंगे कि यह फोटोशाप्ड (तस्वीर में हेरफेर) है। वह हमारी आलोचना करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं।’
कन्याकुमारी में गांधी जयंती समारोह में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन ने भी समान विचार व्यक्त किए और कहा कि अस्पताल मुख्यमंत्री की तबियत के बारे में नियमित रूप से जानकारी दे रहा है।