ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कुछ युवाओं द्वारा आतंकी समूह बनाए जाने की कथित साजिश के मामले में सोमवार को तमिलनाडु में 10 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि मामले में मुथुपेट, कीलाकराई, देविपट्टिनम, लालपेट और सलेम में 10 आरोपियों के आवासों की तलाशी ली गयी। इससे पहले कीलाकराई थाने ने मामले की जांच की थी। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान एजेंसी ने तीन लैपटॉप, इतने ही हार्ड डिस्क, 16 मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, दो पेन ड्राइव, पांच मेमरी कार्ड और एक कार्ड रीडर के अलावा दो चाकू बरामद किए।

एनआईए ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के 10 लोगों ने वाट्सएप पर एक ग्रुप शुरू किया था। एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘2018 में उन्होंने अपने आतंकी गिरोह के लिए हथियार खरीदने, सशस्त्र संघर्ष के लिए रकम जुटाने, आतंकियों को जेल से भगाने और अपनी विचारधारा के प्रसार के लिए राष्ट्र के खिलाफ की साजिश की।’’ बयान में कहा गया कि पूर्व में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक फरार है।

एजेंसी ने कहा, ‘‘बाद में गिरफ्तार किए गए सभी नौ आरोपियों को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख