चेन्नई: डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तमिलनाडु के डिपटी सीएम ओ पनीरसेल्वम से इस्तीफे की मांग की है। डीएमके अध्यक्ष ने इस्तीफे की मांग सेना के हेलीकॉप्टर का पनीरसेल्बम के बीमार भाई को एयरलिफ्ट किए जाने के विवाद को लेकर की है। एक दिन पहले ही पनीरसेल्वम ने कहा था कि उनके नई दिल्ली के दौरे का मकसद रक्षा मंत्री का घन्यवाद देना था कि उन्होंने डिप्टी सीएम के भाई के लिए सेना की एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की जिसके द्वारा उनके भाई को मदुरई से चेन्नई पहुंचाया गया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिन का कहना था कि कैसे सेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल व्यक्तिगत तौर पर किसी व्यक्ति विशेष के लिए किया जा सकता है? डीएमके नेता ने कहा कि पनीरसेल्वम ने सार्वजनिक तौर पर माना है कि वे दिल्ली रक्षा मंत्री द्वारा मदद किए जाने पर उनका आभार व्यक्त करने गए थे। स्टालिन ने मीडिया से कहा कि सेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किसी व्यकित विशेष के लिए किया गया और इसकी खबर किसी को भी नहीं हुई। लेकिन बाद में खुद पनीरसेल्वम ने ही इस बारे में जानकारी दी।
स्टालिन ने यह बयान उन सवालों के जवाब में दिया कि ऐसी खबरे हैं रक्षा मंत्री ने पनीरसेल्वम से मिलने इनकार कर दिया है क्योंकि वे डिप्टी सीएम के इस बारे में सार्वजनिक तौर पर बात करने से नाराज हैं। इस पर स्टालिन ने मांग की कि रक्षा मंत्री जिन्होंने हेलीकॉप्टर उबलब्ध कराया और पनीरसेल्वम जिनके द्वारा इसका इस्तेमाल किया गया। दोनों को अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए।