चेन्नई: आयकर (आईटी) विभाग ने तमिलनाडु में राजमार्ग निर्माण के काम में लगी एक कंपनी एवं उसकी सहयोगी कंपनियों के 26 परिसरों पर छापा मारकर करीब 100 करोड़ नगद और 90 किलो सोना-चांदी जब्त किया है। छापे मंगलवार को भी जारी रहेंगे। आयकर सूत्रों ने बताया कि चेन्नई, मदुरै, अरुप्पुकोट्टाई और वेल्लूर समेत कई शहरों में 22 परिसरों की सोमवार सुबह तलाशी शुरू हुई। बाद में चार और स्थानों की तलाशी ली गई। सूत्रों ने यह नहीं बताया कि यह जब्ती कितने की है, लेकिन अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार नगद करीब 100 करोड़ रुपये है। यह नगदी एक ट्रेवलर बैग और पार्किंग में खड़ी कार में मिली है। जबकि ज्वैलरी सोने के दर्जनों बिस्किट और अन्य रूपों में है।
विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग को पैसों के असामान्य लेन-देन की खबर मिली थी, जिसके बाद कर चोरी के संदेह में तलाशी ली गई। नकद और सोने का मूल्यांकन किया जा रहा है। छापे अभी और बरामदगी की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, नोटबंदी से पहले और उसके बाद संदिग्ध गतिविधियों की सतत निगरानी के बाद कर छापे डाले गए हैं और इस काम में तमिलनाडु पुलिस ने मदद की। कंपनी के कर रिटर्न की जांच से भी सत्यापन प्रक्रिया में गड़बड़ी का खुलासा हुआ।
सूत्रों के मुताबिक यह कंपनी मुख्य नागरिक कार्य अनुबंधकर्ता है और संदेह है कि उसका राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध है। उसने राजमार्गों और लोक निर्माण समेत राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वित की है।