चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को एक महिला यात्री के पास से करीब चार करोड़ रुपये मूल्य का 13 किलोग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय की विज्ञप्ति के मुताबिक कर्नाटक के चिकमंगलूर निवासी पद्मा अंबले वेंकटरमैया (52) दुबई से यहां पहुंची थी।
उसे निकास द्वार के समीप संदिग्ध अवस्था में चहलकदमी करते देख अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न दिये जाने पर एक महिला अधिकारी ने उसकी जांच की, तो उसकी कुरती कमर के पास उभरी नजर आयी। तलाशी में कुरते के निचले हिस्से में छुपाकर रखी गयी 25 सोने की चेन के साथ ही कुरते की दोनों आस्तीनों के भीतर सोने के चार कड़े पाये गये। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और विस्तृत पूछताछ की जा रही है।