चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चक्रवात वरदा से मची तबाही के आलोक में राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से 1000 करोड़ रुपये मंजूर करने की अपील की। मोदी को भेजे पत्र में उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि चेन्नई और पडोस के कांचीपुरम एवं तिरूवल्लुर जिलों में चक्रवात से हुए नुकसान का अध्ययन करने के लिए एक टीम भेजी जाए। उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे तमिलनाडु सरकार के लिए तत्काल राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के कदम उठाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से 1000 करोड़ रुपये के भुगतान को जल्द मंजूरी देने का अनुरोध करता हूं। ’ उन्होंने कहा कि यह अनुरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सरकार को चक्रवात प्रभावित इलाके में शहरी एवं ग्रामीण निकायों के साथ मिलकर राहत, पुनर्वास एवं तत्काल पुनर्निर्माण कदम उठाने की जरूरत है ।
उनके लिए राज्य आपदा मोचन कोष में उपलबध धन बहुत कम है।