ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण बना चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे तमिलनाडु के चेन्नई तट से टकरा गया। तूफान से मची तबाही में दस लोगों के मारे जाने की खबर है। तटीय क्षेत्र से दो मछुआरों के लापता होने की भी खबर है। 100-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं और तेज बारिश के कारण तमिलनाडु के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वरदा से आई तेज हवाओं में सैकड़ो पेड़ उखड़ गए। बहुत से पेड़ टूटकर सड़कों पर और वहां से गुजर रहे वाहनों पर गिर गए। शहर में कई जगहों से यातायात जाम की खबरें हैं।वरदा को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि इससे आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु में 110 से 120 किमी प्रति घंटा की तफ्तार तेज हवाएं चलेगीं लेकिन यहां हवा की गति 140 प्रति किमी तक मापी गई। सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। चेन्नई, तिरूवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इन क्षेत्रों के कई हिस्सों में सुरक्षात्मक उपाय के तहत बिजली आपूर्ति स्थगित की गई है। इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ट्वीट कर कहा है कि कलपक्कम स्थित परमाणु संयत्र सुरक्षित है। चक्रवाती तूफान 'वरदा' से निपटने के लिये सारे जरूरी इंतजाम किये गये हैं। संयत्र लगातार मौसम विभाग के संपर्क में है। जमीन से सटी हुयी हवायें काफी तेज गति से चल रही हैं।

बिजली विभाग ने एहतियातन कई जगहों पर इस वजह से बिजली आपूर्ति रोक दी है। तेज हवायें और भारी बारिश की वजह से शहर का यातायात ठहर सा गया है । जलजमाव की वजह से वाडापलानी से लेकर कोयमबेडु बस टर्मिनल तक भारी जाम लग गया है। चेन्नई स्थित आईटी कंपनियों के कायार्लयों में आज छुट्टी घोषित कर दी गयी है। राज्य के चार जिलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। तमिलनाडु श्रम विभाग की ओर से जारी परामर्श के अनुसार चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लुवर जिलों में स्थित सभी निजी संस्थानों के कर्मचारियों को छुट्टी देने या घर से काम करने के निदेर्श जारी किये गये हैं। राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल(एनडीआरएफ) और राज्य आपदा कार्रवाई बल(एसडीआरएफ) ने राज्य में पेझावेरकाडु,तिरुवल्लुवर जिले के लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है और राहत एवं बचाव कायोर्ं के मद्देनजर स्थानीय मछुआरों एवं नौकाओं को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इस बीच,राज्य में खराब मौसम और दृश्यता में कमी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ान के विमानों समेत कई घरेलू उड़ानों के विमानों का रास्ता बदल दिया गया हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चेन्नई हवाई अड्डे पर शाम छह बजे तक विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है। हालांकि हवाईअड्डे के सूत्रों ने रनवे पर पानी जमा होने की खबरों का खंडन किया है। सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय विमानों समेत 25 विमानों के रास्ते बदलकर हैदराबाद और बेंगलुरु हवाईअड्डे की ओर कर दिया गया है। खराब मौसम की वजह से कई विमानों को स्थगित कर दिया गया है। चक्रवाती तूफान'वरदा'के तेजी से तमिलनाडु में बढ़ने के बाद भूस्खलन की घटना के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने लोगों से अगले आदेश तक आज दोपहर एक बजे से चार बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख