ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चैन्नई: अन्नाद्रमुक प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को शनिवार शाम अपोलो अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतिरत कर दिया गया। अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को इस आशय की पुष्टि की है। अपोलो अस्पताल के प्रमुख प्रताप सी रेड्डी ने कल कहा था कि जयललिता की हालत बिल्कुल सामान्य है तथा वह चाहें तो अस्पताल से घर जा सकती हैं लेकिन किसी संक्रमण से बचने के लिए उन्हें निरंतर आईसीयू में रहना होगा। यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री अपना कामकाज शुरू कर सकती हैं, डॉ. रेड्डी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि वह अब ऐसा कर सकती हैं।' उन्होंने कहा कि वह सामान्य भोजन ले रही है और जरूरतों के मुताबिक उनके लिए प्रोटीन की मात्रा बढ़ाई गई है।' इस बीच, अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता नानचिल संपत ने कहा कि जयललिता कुछ दिनों में घर लौटेंगी और डाक्टरों ने उन्हें स्वस्थ बताया है।

जयललिता को शरीर में पानी की कमी की शिकायत पर गत 22 सितम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख