ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: तमिलनाडु में अरावाकुरीची और तंजावुर सीटों पर चुनाव तथा तिरूपरनकुंद्रम में उपचुनाव और पुडुचेरी की नल्लिथोपे सीट पर उपचुनाव में शांतिपूर्ण माहौल में बड़ी संख्या में मतदान हुआ और दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 80 फीसदी से अधिक रहा । तमिलनाडु में करूर जिले की अरावाकुरीची सीट पर 81. 92 फीसदी मतदान हुआ जबकि नल्लिथोपे में 85. 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। प्रदेश के तमिलनाडु बेसिन की तंजावुर सीट पर 69. 02 फीसदी मतदान हुआ। इस क्षेत्र में कर्नाटक के साथ अक्तूबर से ही नदी जल मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे । मदुरै के तिरूपरनकुंद्रम में अन्नाद्रमुक विधायक एस एम सीनीवेल का निधन होने के कारण उपचुनाव कराया गया था। यहां 70. 19 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि भाजपा, पीएमके और डीएमडीके समेत कई पार्टियां मैदान में थीं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी द्रमुक के बीच था।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख