ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगी। उनका यहां अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह यहां बिल्डर्स एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने कल रात यहां पहुंचने के बाद मुख्य सचिव से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तबियत में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगी।’ उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी की तबियत में सुधार हो रहा है और उनके जल्दी ही अस्पताल से बाहर आने की उम्मीद है। मैं आश्वस्त हूं कि ऐसा होगा। वह दृढ़ इच्छाशक्ति की हैं और अंतत: वह अस्पताल से बाहर आकर लोगों की सेवा करेंगी।’ अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप रेड्डी ने कल कहा था कि जयललिता ‘पूरी तरह से ठीक हो गयी हैं’ और वह तय करेंगी कि उन्हें कब घर जाना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख