ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जयपुर (जनादेश ब्यूरो): राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र राज्य के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजनलाल के अलावा दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित किया गया। 

बर्थडे वाले दिन ही भजन लाल शर्मा ने सीएम की शपथ ली

आज यानि 15 दिसंबर को ही भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी है। वो अपने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा पहली बार ही विधानसभा पहुंचे हैं और पहली ही बार में बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया है। भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं और इस समाज से आने वाला कोई शख्स 33 साल बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री बना है।

जयपुर में अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता भी समारोह में शामिल हुए।

शपथ समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां कर ली गई हैं और अतिथी भी पहुंचने लगे हैं। तैयारियों के बीच से एक रोचक तस्वीर आई है, जिसमें दिख रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत भी पहुंचे। मंच पर बीजेपी नेताओं से मुस्कुराते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है।

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को हराते हुए 199 विधानसभा सीटों में से 115 पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस पार्टी को महज 69 सीटें ही मिलीं। जीत के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर लंबा मंथन चला। हफ्ते भर की राजनीतिक उठा-पटक के बाद आखिरकार बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया। उनके अलावा दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा का नाम डिप्टी सीएम के तौर पर चुना गया।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख