लखनऊ: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो चुका है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बना रही है। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस की हार साफ हो चुकी है। वहीं राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट पर जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की जीत हुई है। इस सीट पर रालोद उम्मीदवार डॉ सुभाष गर्ग ने बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 5180 वोटों से हराया है।
वहीं भरतपुर में राजस्थान को मिली जीत पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "भरतपुर की जनता को आभार, दुबारा मौका दिया है! पांच साल किसान-कमेरा, युवा के मुद्दों को आगे रखते हुए राजस्थान में राष्ट्रीय लोकदल को और मेहनत करनी होगी!"
डॉ सुभाष गर्ग को मिले 80464 वोट
राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट के लिए रालोद को कांग्रेस का समर्थन था। इस सीट पर सुभाष गर्ग ने दोबारा जीत दर्ज की है। इस चुनाव में सुभाष गर्ग को 80464 वोट मिले हैं। इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 75284 वोट मिले।
साल 2018 में भी मिली थी रालोद को जीत
साल 2018 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो राष्ट्रीय लोकदल के सुभाष गर्ग को 52,869 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार रहे थे। विजय बंसल को 37,159 मत मिले थे और इससे पहले 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में लगातार इस सीट पर दो बार बीजेपी को जीत मिली थी। हालांकि अब इस सीट पर रालोद ने फिर से जीत दर्ज की है। भरतपुर सीट के लिए खुद रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी चुनाव प्रचार में आए थे।