नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है। अग्रसेन गहलोत सोमवार को दिल्ली ईडी हेडक्वार्टर में फिर पूछताछ में दूसरी बार शामिल होंगे। बता दें कि उनसे फर्टीलाइजर स्कैम मामले में ईडी की पूछताछ हो रही है। सोमवार को करीब 12 बजे अग्रसेन गहलोत अपने वकीलों के साथ ईडी की पूछताछ में शामिल होंगे।
वह और कुछ अन्य उर्वरक निर्यात में कथित अनियमितताओं से जुड़े हैं। उनसे पहले इस मामले में पूछताछ की गई थी, लेकिन उन्होंने जांच एजेंसी की कार्रवाई से राहत की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। राजस्थान उच्च न्यायालय ने हाल ही में उन्हें जांच में एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए कहा और प्रवर्तन निदेशालय को उनके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया।
एजेंसी ने पिछले साल जुलाई में राजस्थान में उनके कारोबार पर छापा मारा था। राज्य में अशोक गहलोत और उनके तत्कालीन डिप्टी सचिन पायलट के बीच राजनीतिक लड़ाई के बीच छापे मारे गए थे।
राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसियों की इस तरह की कार्रवाइयों से नहीं डरेगी।