जयपुर: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ थाने में पदस्थापित एएसआई श्रवण कुमार को कथित रूप से पंद्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए आज गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरों प्रवक्ता के अनुसार श्रवण कुमार को परिवादी महेश कुमार से उसके खिलाफ एक मामले में उसका नाम निकालने की एवज में पंद्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है ।
तहसीलदार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
जयपुर: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजसमंद जिले के भीम में पदस्थ तहसीलदार सुरेन्द्र चन्द्र शर्मा को आज साढ़े तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिरीक्षक वी के सिंह ने बताया कि तहसीलदार सुरेन्द्र चंद शर्मा को परिवादी बलवीर सिंह से भूमि का पंजीकरण करने की एवज में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी छह हजार रूपये रिश्वत के तौर पर पहले ही ले चुका है। ब्यूरो तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।