जयपुर: देशभर में अघोषित आय के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहे आयकर विभाग को राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग की टीम ने एक अरबन कोपरेटिव बैंक में छापा मारकर वहां से 156.57 करोड़ की अवैध रकम को बरामद किया है। खास बात ये है कि इसमें से 138 करोड़ रुपये नई करेंसी के रूप में मिले हैं जिसमें से ज्यादातर 2 हजार के नए नोट भी हैं। नोटबंदी के बाद इसे अभी तक देशभर में आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने जयपुर स्थित विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित अरबन कोपरेटिव बैंक में सोमवार सुबह छापा मारा। इस दौरान टीम को बैंक से 156.56 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी बरामद हुई। जिसमें से 138 करोड़ रुपये नए नोटों के रूप में हैं, जिनमें ज्यादातर दो हजार के नए नोट हैं। विभाग की छापामारी से बैंक में हड़कंप मच गया। बता दें कि विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी जयपुर, अजमेर और मुंबई में कई एजुकेशन इंस्टीट्यूट संचालित करती है। इसके अलावा जयपुर में वह अरबन कोपरेटिव बैंक का संचालन भी करती है। आयकर विभाग की टीम ने जयपुर स्थित इसी बैंक में छापामारी कर बड़ी रकम बरामद की है। इसके अलावा विभाग की टीम सोसायटी के अन्य कार्यालयों पर भी छापामारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने चार दिन पहले चेन्नई स्थित खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारकर 93 करोड़ रुपये की रकम बरामद की थी, इसमें से काफी मात्रा नए नोटों की थी।
आयकर विभाग लगातार अवैध धन के खिलाफ देशभर में बड़ा अभियान चला रहा है जिसके बाद से हजारों करोड़ की अघोषित रकम बरामद की जा चुकी है।