ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट ने 29 सितंबर तक के लिए टाल दी है। अब रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी और तब तक उन्हें जेल में ही रहने होगा। रिया चक्रवर्ची फिलहाल ड्रग्स केस में गिरफ्तार हैं। रिया के साथ ही साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी ड्रग्स मामले  को लेकर जेल में है। रिया और शौविक की जमानत याचिका एनडीपीसी कोर्ट से खारिज हो चुकी हैं। वहीं बुधवार को उनकी बेल याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन भारी बारिश के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट की छुट्टी कर दी गई थी जिसके कारण उनकी सुनवाई भी टल गई थी।

याद दिला दें कि  8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मुंबई की भायखला जेल भेजा गया था। वहीं 22 सिंतबर को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी, लेकिन कोर्ट ने रिया को राहत ना देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी।

एनडीपीसी कोर्ट में रिया की याचिका खारिज होने के बाद रिया और शौविक ने हाई कोर्ट का रुख किया, जहां अब 29 सितंबर तक के लिए सुनवाई टाल दी गई है।

गौरतलब है कि सुशांत केस से निकले ड्रग एंगल में अभी तक कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस केस में और भी कुछ बड़े सितारों का नाम आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, नम्रता शिरोडकर के नाम शामिल हैं। एनसीबी ने इन सभी को समन भेजा है। दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को एनसीबी पूछताछ करेगी। वहीं दीपिका ने भी एनसीबी के समन के जवाब में कहा है कि वो जांच में पूरी तरह से मदद करेंगी।

याद दिला दें कि सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट से मिला था। शुरुआत में इस केस को आत्महत्या माना गया था लेकिन बाद में सुशांत के पिता की एफआईआर के बाद पूरा केस ही बदल गया। मुंबई पुलिस के बाद बिहार पुलिस और फिर सीबीआई तक ये मामला पहुंचा। वहीं बाद में एनसीबी और ईडी भी इस केस में जुट गए।

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख