ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: कंगना रनौत और शिवसेना के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना, महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे पर लगातार हमला बोल रहीं कंगना ने अब महाराष्ट्र के सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे को भी निशाने पर ले लिया है। कंगना ने ट्विटर पर लिखा है, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की दिक्कत यह है कि मैंने क्यों मूवी माफिया, सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों और उनके ड्रग रैकेट को एक्सपोज किया, जिनके साथ उनका बेटा आदित्य ठाकरे घूमते-फिरते हैं। ये मेरा सबसे बड़ा अपराध है और अब वह मुझे फिक्स करना चाहते हैं। ठीक है, देखते हैं कि कौन किसको फिक्स करता है।' 

मुंबई में पांच दिन रहने के बाद कंगना सोमवार को मनाली चली गई हैं। मनाली जाते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारी मन से मुंबई से वापस लौट रही हूं। जिस तरह मुझे इन दिनों परेशान किया गया, मेरे ऊपर अटैक किया गया, मुझे गालियां दी गईं, मेरा मेरा ऑफिस तोड़ने के बाद घर तोड़ने की कोशिश हुई, सिक्योरिटी को हथियार के साथ मेरे आसपास रहने के लिए कहा गया, मुझे लगता है पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना करना बिल्कुल ठीक ही था।’

 

बता दें कि कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई आई थीं। जिस दिन कंगना मुंबई पहुंची, उस दिन बीएमसी ने उनके ऑफिस पर 'अवैध निर्माण' के चलते बुलडोजर चला दिया था। हालांकि,  बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसी दिन कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी, लेकिन उससे पहले ही बीएमसी कार्रवाई कर चुकी थी।

रविवार को कंगना महाराष्ट्र के गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी से भी मिलीं। गवर्नर से मुलाकात को लेकर कंगना ने लिखा, 'मैंने राज्यपाल से मेरे साथ हुए अन्याय के बारे में बात की। वे यहां पर हमारे गार्जियन हैं। जिस तरह से मेरे साथ हुआ सुलूक हुआ है, उसी के बारे में मैंने उन्हें बताया। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा, ताकि हमारे देश की जो बच्चियां हैं, उनका विश्वास सिस्टम में वापस लौटे। मैं कोई नेता नहीं हूं और न ही राजनीति से कोई लेना-देना है। आज अचानक से मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। राज्यपाल साहब ने बेटी की तरह सुना और मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।' 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख