ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: शिवसेना से तकरार के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के दफ्तर पर चले बीएमसी के बुल्डोजर को लेकर एक्ट्रेस की मां ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने जो कुछ भी किया, वह निंदनीय है। वह इसकी पुरजोर तरीके से निंदा करती हैं। कंगना की मां आशा रनौत ने बेटी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद भी किया। 

कंगना की मां आशा रनौत ने गुरुवार शाम को कहा, 'जो महाराष्ट्र सरकार ने किया, वह निंदनीय है। मैं कठोर शब्दों में उसकी निंदा करती हूं। मुझे खुशी है कि पूरा भारत मेरी बेटी के साथ खड़ा है और लोगों का आशीर्वाद उसके साथ है। मुझे उस पर गर्व है। वह हमेशा ही सच के साथ खड़ी रही है और ऐसा ही आगे भी करती रहेगी।' उन्होंने कहा, 'हम भाजपा के साथ जुड़े नहीं थे। हम शुरुआत से ही कांग्रेसी थे। लेकिन इसके बावजूद हमें अमित शाह जी का साथ मिला। मैं मोदी जी का भी धन्यवाद करती हूं।' इस दौरान किसी ने कहा कि अब हम मोदी जी के साथ हैं, जिसपर कंगना की मां ने भी सहमति जताई।

 

आशा रनौत ने बेटी कंगना को सुरक्षा दिए जाने पर कहा, 'उसे (कंगना) सुरक्षा प्रदान करने के लिए मैं अमित शाह का धन्यवाद करती हूं। अगर उसे सुरक्षा नहीं मिलती तो किसी को नहीं पता कि उसके साथ क्या होता।'

गौरतलब है कि बीएमसी ने बुधवार को कंगना रनौत का मुंबई स्थित दफ्तर का एक हिस्सा तोड़ दिया था। बीएमसी ने इस कार्रवाई के पीछे की वजह कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण होना बताया था। हालांकि, बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकील बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे, जहां अदालत ने दफ्तर को तोड़े जाने पर रोक लगा दी। कोर्ट के रोक से पहले ही बीएमसी ने दफ्तर को काफी नुकसान पहुंचा दिया था। 

एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उन्होंने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए थे। इसके बाद विवाद आगे बढ़ते हुए उस स्थिति में पहुंच गया था, जहां कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत और एक्ट्रेस कंगना के बीच में पूरे मुद्दे को लेकर काफी बयानबाजी भी हुई।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख