ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स कनेक्शन केस में 14 दिनों की न्यायिक में हिरासत 22 सितंबर तक भेज दिया गया है। उनकी तरफ से लगाई गई जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। स्पेशल पब्लिक प्रसिक्यूटर अतुल सरपंदे ने कहा कि रिया को 22 सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। अब रिया की मंगलवार की रात यहीं (एनसीबी ऑफिस) में कट रही है और सुबह जेल जाएंगी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने मंगलवार को ड्रग्स खरीदने और उसे लेने के केस में फिल्म एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एनसीबी ने रिया के न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। इससे पहले, रिया का सायन अस्पताल में मेडिकल कराया गया। रिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। 

इधर, एनसीबी ने रिया की गिरफ्तारी के बाद कहा कि वे पिछले तीन दिनों के दौरान रिया के जवाबों से संतुष्ट हैं और वे रिमांड की मांग नहीं करेंगे।

एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डायरेक्टर एम.ए. जैन ने कहा- रिया चक्रवर्ती तो कुछ देर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। हमें उनकी रिमांड की जरूरत नहीं है इसलिए हम न्यायिक हिरासत की मांग करेंगे। उन्होंने आगे कहा- हम उनकी जमानत का विरोध करेंगे। हम सिर्फ न्यायिक हिरासत चाहते हैं लेकिन जमानत का समर्थन नहीं करेंगे।

एनसीबी पिछले तीन दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करती आ रही थी। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा, “रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया और परिवार को सूचना करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।”

14 जून को फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस में केस की मुख्य आरोपी और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा रही थी। एनसीबी ने सोमवार की रिया से करीब 6 घंटे और सोमवार को 8 घंटे तक पूछताछ की थी। 28 वर्षाय रिया का उनके भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और सुशांत के नौकर दीपेश सावंत के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी ताकि ड्रग रैकेट में उनकी कथित भूमिका का पता लगाया जा सके।

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर एम.एम. जैन ने कहा- "रिया को रुटिन मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया था। उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने जो कुछ भी कहा वह गिरफ्तारी के लिए काफी है। हमने उन्हें गिरफ्तार किया है, इसका मतलब ये हैं कि हमारे पास इसके लिए पर्याप्त चीजें थी।"

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने मंगलवार को एनसीबी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद कहा कि तीन एजेंसियां अभिनेत्री के पीछे इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसे शख्स से प्यार किया जो ''नशे का आदी" था और जिसे "मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं" थीं।

एक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने खुशी जताई। उन्होंने गिरफ्तारी के फौरन बाद ट्वीट किया। श्वेता ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा, 'भगवान हमारे साथ हैं।'  

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स एंगल से जांच करते हुए मंगलवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एनसीबी रिया से घंटों तक की पूछताछ कर चुकी है। आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और एजेंसी ने दफ्तर से एक्ट्रेस को अपने कब्जे में ले लिया।

रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं। इस दौरान मुंबई पुलिस गाड़ी उनकी सुरक्षा के लिए कार के साथ-साथ चल रही थी। एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी।

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस मामले में उजागर हो गया कि रिया चक्रवर्ती के ड्रग पैडलर्स के साथ संबंध थे। यह अब पुख्ता हो गया, जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उसके खिलाफ जरूर सबूत मिले होंगे। वहीं, एक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने खुशी जताई। उन्होंने गिरफ्तारी के फौरन बाद ट्वीट किया। श्वेता ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा, 'भगवान हमारे साथ हैं।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख