मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरी तरह से एक्शन में है। ड्रग्स मामले में शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद अब रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी कड़ी में एनसीबी ने रविवार को रिया से पूछताछ की। अभिनेत्री ने कई अहम बातों को कबूल किया। आज एक बार फिर पूछताछ के लिए रिया ब्यूरो के दफ्तर पहुंची हैं। वहीं सीबीआई भी मामले की जांच में जुटी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग मामले में मुंबई सेशंस कोर्ट ने जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार की जमानत याचिका पर सुनवाई नौ सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।
एम्स का फॉरेंसिक विभाग कर रहा सुशांत के विसरा की जांच
एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख और सुशांत मामले में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा, 'एम्स का फोरेंसिक बोर्ड सुशांत सिंह मामले में विसरा की जांच कर रहा है ताकि उन्हें जहर देने की बात का पता लगाया जा सके। इसके परिणाम दस दिनों के भीतर आ जाएंगे।'
ड्रग्स मामले की जांच के लिए बनाई एसआईटी
एनसीबी ने सुशांत सिंह मामले में ड्रग्स की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
जैद, मिरांडा और शौविक को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया
जैद विलात्रा, सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। इसके बाद तीनों को रिया के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।
एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय पहुंच गई हैं। रिया के जवाबों के आधार पर यह तय होगा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं।
एनसीबी दफ्तर जाने के लिए घर से निकलीं रिया
रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस की सुरक्षा में अपने घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गई हैं। माना जा रहा है कि एनसीबी आज रिया को गिरफ्तार कर सकती हैं। इससे पहले रविवार को अभिनेत्री से पूछताछ की गई थी। आज उनसे सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और शौविश चक्रवर्ती के सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है।
एनसीबी की हिरासत में आया एक और ड्रग्स पेडलर
एनसीबी ने रविवार को मुंबई से अनुज केसवानी नाम के ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया है। उसके पास से एलएसडी, हशीश, गांजा और विदेशी मुद्रा बरामद हुई हैं। ब्यूरो अब इस मामले में वाणिज्यिक एंगल से जांच करेगा। अनुज गिरफ्तार पेडलर कैजान इब्राहिम के सीधे संपर्क में था। केजान अनुज से ड्रग्स मंगवाकर उसे सुशांत के स्टाफ को दे देता था।