मुंबई (जनादेश ब्यूरो): सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जारी एनसीबी की जांच में रविवार को रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की गई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को रिया को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। रविवार की सुबह रिया चक्रवर्ती के घर जाकर एनसीबी के अधिकारियों ने समान जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर आने के लिए कहा। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को सामने बिठाकर भी उनसे पूछताछ की गई।
सुबह निर्धारित समय से पहले भारी सुरक्षा के बीच रिया एनसीबी दफ्तर के लिए घर से निकलीं। करीब 12 बजे रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर पहुंचीं। जहां पहले से ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती मौजूद थे। इन दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की गई। करीब साढ़े छह घंटे की पूछताछ में एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में रिया के कनेक्शन को जोड़ने की कोशिश की और साथ ही इस पूरे मामले में जो पैसों के ट्रेल है, उस पर भी उनसे सवालात किए। पर करीब साढ़े छह घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें सोमवार के लिए दोबारा समन किया है। एनसीबी को 9 सितंबर तक शौविक चक्रवर्ती की हिरासत हासिल है और इसलिए उनकी कोशिश है कि इतने समय में इस मामले में जितनी और जानकारी निकाली जा सकती है उसे निकालकर अदालत में मजबूती से अपना पक्ष रखे।
उधर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने शनिवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने सुशांत राजपूत की मौत के बाद नशीली दवाओं के दुरुपयोग के आरोपों की जांच में उनके 24 वर्षीय बेटे शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की निंदा की। रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बयान में कहा,"बधाई हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है। मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है और मुझे नहीं पता कि इसके बाद कौन गिरफ्तार होगा। आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को बर्बाद कर दिया है। लेकिन निश्चित रूप से, न्याय के लिए। सब कुछ जायज है। जय हिंद।" सीबीआई रिया के पिता से इन दिनों पूछताछ कर रही है।
उधर, दीपेश सावंत के वकील राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'बिना उसके परिवार को सूचित किए वो (दीपेश सावंत) चार सितंबर से एनसीबी की हिरासत में है। उसे 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया जाना चाहिए था। हमने उनके खिलाफ 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखने को लेकर याचिका दायर की है। कोर्ट ने एनसीबी से जवाब मांगा है।'
एनसीबी को मिली दीपेश की रिमांड
एनसीबी को सुशांत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत की नौ सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत मिल गई है। यह जानकारी ब्यूरो के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने दी है।
निर्दोष होने के बावजूद रिया नहीं मांग रही अग्रिम जमानत
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार का परिणाम भुगतना पड़ेगा। निर्दोष होने के बावजूद उन्होंने बिहार पुलिस के साथ-साथ सीबीआई, ईडी और एनसीबी के किसी भी मामले में अग्रिम जमानत के लिए किसी अदालत से संपर्क नहीं किया है।'
रिया से होगी क्रॉस पूछताछ
एनसीबी के उप निदेशक अमित फक्कड़ घवाटे ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती आएंगी। उनसे क्रॉस पूछताछ की जाएगी और कुछ नहीं। इसके परिणाम के बारे में आपको सूचित कर दिया जाएगा।'
सावंत और बासित को कोर्ट लेकर पहुंची एनसीबी
दीपेश सावंत और अब्दुल बासित परिहार को एनसीबी के अधिकारी कोर्ट लेकर पहुंचे हैं। सावतं को एनसीबी ने ड्रग्स की खरीद और संचालन में भूमिका को लेकर शनिवार को गिरफ्तार किया था। वहीं परिहार एक ड्रग्स पेडलर है।
दीपेश सांवत को कोर्ट में किया जाएगा पेश
सुशांत सिंह राजपूत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को एनसीबी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। एनसीबी दफ्तर से मेडिकल चेकअप के बाद रविवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
समन का सम्मान करेंगी रिया: समीर वानखेड़े
एनसीबी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, 'हमने उसे (रिया चक्रवर्ती) तलब किया है। वे समन का सम्मान करने के लिए आएंगी।'
दीपेश और सैमुअल ने पार्टियों को लेकर खोले राज
सुशांत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश और हाउस मैनेजर मिरांडा ने एनसीबी को दिवंगत अभिनेता के घर और फार्म हाउस पर होने वाली पार्टियों और उनमें शामिल होने वाले लोगों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इसमें कौन लोग शामिल होते थे, कौन ड्रग्स लेकर आता था और किस ड्रग्स का इस्तेमाल होता था।
आज एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं रिया
रिया चक्रवर्ती आज सुबह 11 बजे के करीब एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं। जहां उनसे ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। इससे पहले एनसीबी रिया के 24 साल के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के 33 साल के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अभिनेता के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर चुकी है।
रिया को दिया गया समन: समीर वानखेड़े
एनसीबी की टीम और पुलिस रिया के घर से निकल गई है। ब्यूरो के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, 'रिया को समन दिया गया है। वे अपने घर पर थीं।' एनसीबी ने रिया को जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
रिया को समन देने पहुंची एनसीबी की टीम
एनसीबी ने कहा, 'टीम रिया को समन देने के लिए आई है। अब उनपर (रिया चक्रवर्ती) निर्भर करता है। उन्हें जांच में शामिल होना ही है। वे या तो खुद आ सकती हैं या फिर टीम के साथ आ सकती हैं।'
रिया के घर पहुंची एनसीबी टीम
एनसीबी की एक टीम मुंबई में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। माना जा रहा है कि ब्यूरो उन्हें समन दे सकता है और फिर उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया जा सकता है।